प्राइवेट जेट से लेकर लग्ज़री कारों तक! देखें अल्लू अर्जुन का जबरदस्त कलेक्शन 

8 April 2024

By: Aaj Tak Auto

साल 2003 में आई साउथ इंडियन फिल्म गंगोत्री से फिल्मों में बतौर लीड एक्टर डेब्यू करने वाले आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का आज जन्मदिन है.

42 साल के एक्टर अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर उनकी आने वाली फिल्म पुष्पा 2 ( Pushpa 2 The Rule) का आज टीज़र भी जारी किया गया है. 

अपने संवाद, एक्शन और ख़ास "झुकेगा नहीं" वाले अंदाज से सिनेमा के रूपहले पर्दे को नई उंचाई देने वाले अल्लू अर्जुन को लग्ज़री कारों का भी बेहद शौक है. 

आ हम आपको अल्लू अर्जुन के इसी ख़ास कलेक्शन से रूबरू करवाने जा रहे हैं. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट-

रेंज रोवर एसयूवी सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बनती जा रही है. अल्लू के कलेक्शन में भी रेंज रोवर वोग शामिल है. इस एसयूवी की कीमत तकरीबन 1.9 करोड़ रुपये है.

Range Rover Vogue

दमदार इंजन और स्टायलिश लुक वाली Hummer H2 भी अल्लू अर्जुन के गैराज में शामिल है. हालांकि अब ये डिस्कंटीन्यू हो गई है, लेकिन ये एसयूवी अलग-अलग इंजन विकल्पों में आती थी.

Hummer H2

एक्टर के कलेक्शन में अगली कार Jaguar XJL लग्ज़री सेडान है. जिसकी शुरुआती कीमत तकरीबन 99.56 लाख रुपये है.

Jaguar XJL

अल्लू अर्जुन के पास एक सुपर लग्ज़री वैनिटी वैन भी है. जिसका नाम Falcon है, जिसे ख़ास तौर एक्टर के जरूरत के अनुसार कस्टमाइज किया गया है 

Falcon

रोल्स रॉयस हमेशा से ही सेलिब्रिटीज की पहली पसंद रही है. अल्लू के कलेक्शन में रोल्स रॉयस कुलिनैन एसयूवी भी शामिल है. जिसकी कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

Rolls-Royce Cullinan

लग्ज़री कारों के साथ ही अल्लू के पास एक प्राइवेट जेट भी है. हाल ही में उन्होनें सोशल मीडिया पर इस जेट में अपने परिवार के साथ सफर करते हुए कुछ तस्वीरों को शेयर किया था. 

Private Jet