राहुल गांधी के चलाते ही चर्चा में आई ये ऑस्ट्रियन बाइक!

कीमत है इतनी

BY: Aaj Tak Auto

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बाइक राइड इस समय खासा खर्चा में है, बीते शनिवार (19 अगस्त) को राहुल गांधी खुद बाइक चलाकर लेह से पैंगोग झील तक गए थें.

राहुल गांधी का लद्दाख दौरा तो चर्चा का केंद्र बना ही है साथ ही उन्होनें जिस बाइक से ये यात्रा की है वो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है. तो आइये जानते हैं क्या ख़ास है इस बाइक में- 

बता दें कि, ये ऑस्ट्रियन टू-व्हीलर निर्माता कंपनी केटीएम की मशहूर KTM 390 Adventure बाइक है और ये 2020 का मॉडल है. एडवेंचर टुअरिंक के लिए ये बाइक ख़ासी मशहूर है. 

ये बाइक कुल दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और स्पोक व्हील के साथ आती हैं, जिनकी कीमत 3.39 लाख रुपये से लेकर 3.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

इस बाइक 373 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 43.5PS की पावर और 37Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में कम ऊंचाई वाली सीट दिया गया है जबकि टॉप वेरिएंट में स्पोक व्हील मिलता है, जो कि लीन-एंगल वाले दो ट्रैक्शन कंट्रोल मोड के साथ आता है, जिसमें स्ट्रीट और ऑफरोड शामिल है. 

केटीएम का दावा है कि ऑफ-रोड मोड आपको पिछले पहिये को स्लाइड करने की सुविधा देता, जिससे गीले या स्लीपरी इलाके में भी इस बाइक को आसानी से ड्राइव किया जा सकता है. 

इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में नॉन एड्जेस्टेबल इन्वर्टेड फॉर्क सस्पेंशन मिलता है, जबकि टॉप वेरिएंट में प्री-लोड एड्जेस्टेबल सिस्टम की सुविधा मिलती है. जिसे आप अपने जरूरत के अनुसार एड्जेस्ट कर सकते हैं. 

डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आने वाली इस बाइक के फ्रंट में 320 मिमी और पिछले हिस्से में 230 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है.

इस बाइक के फ्रंट में 19 इंच का व्हील और पीछे की तरफ 17 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है. बाजार में इसका मुकाबला Royal Enfield Himalayan से है.