बाइक पर गन और गुलाब! राजकुमार राव को मिली ये ख़ास मोटरसाइकिल, आनंद महिंद्रा बोले...

23 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेजा राजकुमार राव के गैराज में एक से बढ़कर एक कार-बाइक्स मौजूद हैं. अब उनके कलेक्शन में एक और नई बाइक शामिल हो गई है.

दरअसल, प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी जावा-येज़्डी ने एक्टर के लिए ख़ास तौर पर डिज़ाइन किए कस्टमाइज़्ड Yezdi Roadster बाइक के तैयार किया है.

Credit: Jawa Yezdi

हाल ही में राजकुमार राव को इस बाइक की डिलीवरी मिली है. जिसका एक वीडियो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

Credit: Jawa Yezdi

राजकुमार की इस बाइक में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं है. इसके साइड पैनल, फ्यूल टैंक और रियर मडगार्ड पर गन्स एंड गुलाब का पेंट जॉब किया गया है.

Credit: Jawa Yezdi

बता दें कि, Guns & Gulaabs राजकुमार की ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है. इस बाइक को कंपनी द्वारा फैक्ट्री में ही मॉडिफाइड किया गया है.

Credit: Jawa Yezdi

इस बाइक की डिलीवरी पाकर राजकुमार राव काफी खुश दिखें. वो वीडियो में कहते नज़र आ रहे हैं कि वो इस बाइक के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकते थें. 

Credit: Jawa Yezdi

Yezdi Roadster कुल तीन वेरिएंट्स में आती है जिसकी कीमत 2.06 लाख रुपये से लेकर 2.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. 

इसमें 334 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, OBD-2 कम्प्लायंट इंजन लगा है.

यह इंजन 29PS की पावर और 29.40Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

ये बाइक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल से लैस है, जो मौजूदा गियर पोजिशन, रियल-टाइम माइलेज सहित अन्य जानकारी प्रदान करता है. 

रोडस्टर के डार्क एडिशन में पूरी तरह से ब्लैक थीम है, जिसमें एक छोटी फ्लाईस्क्रीन और बार-एंड मिरर दिया गया हैं. वहीं क्रोम वर्जन में इंजन और साइलेंसर पर मेटैलिक फिनिश मिलता है.