Rolls Royce की इलेक्ट्रिक कार से एयरपोर्ट पहुंचे राम चरण! अनंत-राधिका की शादी में होंगे शामिल

12 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

मगधीरा और RRR जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का मन मोहने वाले टॉलीवुड एक्टर राम चरण तेजा ने अपने गैराज में एक और धांसू कार को शामिल किया है.

राम चरण तेजा ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन रोल्स रॉयस की सुपर लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार Rolls Royce Spectre को शामिल किया है. 

सोशल मीडिया पर राम चरण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रोल्स रॉयस की ये कार ड्राइव करते नज़र आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो हैदराबाद एयरपोर्ट का है. 

जानकारी के अनुसार राम चरण अपने पत्नी और बच्चे के साथ मुंबई पहुंच हैं. जहां वो अनंत-राधिका की शादी में शामिल होंगे. 

रोल्स रॉयस की ये कार कई मायनो में बेहद ख़ास है. इंडियन मार्केट में इस लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 7.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Spectre में कंपनी ने स्पिलिट हेडलैंप डिज़ाइन, LED लाइटिंग के साथ सिग्नेचर पैंथोन ग्रिल, स्प्रिट ऑफ एक्टेसी (रोल्स-रॉयस का लोगो), 23 इंच के व्हील और स्लोपी रूफलाइन दिया है.

इसके पिछले हिस्से को भी बड़े ही संजीदगी से डिज़ाइन किया गया है, वर्टिकली LED टेललाइट के साथ क्रोम इंसर्ट का बखूबी इस्तेमाल देखने को मिलता है. 

इसके इंटीरियर में अत्याधुनिक लग्ज़री फीचर्स के साथ ही स्टारलाइट हेडलाइनर दिया गया है. फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा ट्चस्क्रीन इसकी खूबी है.

इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 575bhp की पावर और 900Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि ICE इंजन वाले कई दिग्गज एसयूवी के मुकाबले दोगुना पावर जेनरेट करता है.

इसके इलेक्ट्रिक मोटर की पावर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, ये लग्ज़री कार महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

कंपनी ने इस कार में 102-kWh  की क्षमता का दमदार बैटरी पैक दिया है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 520 किमी की रेंज प्रदान करती है.

कार की बैटरी को 195kW के डीसी फास्ट चार्जर से 34 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं स्पेक्टर की फास्ट चार्जिंग एबिलिटी इसे महज 9 मिनट की चार्ज से 100 किमी की रेंज देती है.

इस इलेक्ट्रिक कार का वजन 2,975 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 5,453 मिमी,  चौड़ाई 2,080 मिमी और ऊंचाई 1,559 मिमी है.