25 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
आमतौर पर देखा जाता है कि जब किसी प्रोडक्ट की डिमांड बाजार में तेजी से बढ़ती है तो उसकी कीमत बढ़ जाती है. लेकिन यहां मामला इसके बिल्कुल उलट है.
जी हां, भारत में टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर के रेंज रोवर एसयूवी की डिमांड इस कदर बढ़ी की, अब कंपनी ने इसका लोकल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है.
कंपनी अब रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट एसयूवी का प्रोडक्शन पुणे स्थित प्लांट में करेगी. जगुआर लैंड रोवर मूल रूप से एक ब्रिटिश कंपनी है. जिसका अधिग्रहण टाटा मोटर्स ने साल 2008 में किया था.
बता दें कि, ऐसा पहली बार होगा जब जगुआर लैंड रोवर अपने रेंज रोवर मॉडलों का प्रोडक्शन यूके के बाहर किसी देश में करेगा. भारत के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है.
इस वित्त वर्ष में भारत में रेंज रोवर की बिक्री में 160% की वृद्धि देखी गई है. रेंज रोवर के प्रबंध निदेशक गेराल्डिन इंघम ने कहा, "दुनिया भर में, हम अपने 53 साल के इतिहास में रेंज रोवर के डिमांड का सबसे उच्चतम स्तर देख रहे हैं.
कंपनी के इस फैसले से रेंज रोवर एसयूवी की कीमत 56 लाख रुपये तक घट गई है. इसके अलावा इन दोनों एसयूवी के वेटिंग पीरियड में भी भारी कमी आएगी.
भारत में बनने वाली रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी ट्रिम में 3.0-लीटर पेट्रोल और एचएसई वेरिएंट में 3.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगी.
दूसरी ओर, रेंज रोवर स्पोर्ट को पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन ऑप्शन के साथ डायनामिक एसई वेरिएंट में पेश किया गया है.
नई रेंज रोवर पेट्रोल LWB ऑटोबायोग्रॉफी की कीमत अब 2.60 करोड़ रुपये से शुरू होती है जो पहले 3.16 करोड़ रुपये हुआ करती थी. यानी कीमत 56 लाख रुपये घट गई है.
रेंज रोवर डीजल LWB HSE की कीमत 2.36 करोड़ रुपये हो गई है जो पहले 2.88 करोड़ रुपये थी. इसकी कीमत में 44 लाख रुपये का अंतर आ गया है.
रेंज रोवर स्पोर्ट की बात करें तो इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट की कीमत 1.40 करोड़ रुपये से शुरू होती है जो पहले 1.69 करोड़ रुपये थी. यानी कीमत 29 लाख घट गई है.