'रिक्शा से रोवर'! रैपर MC Stan की नई SUV देख फैंस हुए क्रेज़ी, कीमत है इतनी

19 August 2024

BY: AaJ TaK Auto

रैपर एमसी स्टेन ( MC Stan) उर्फ ​​अल्ताफ शेख अपनी नई लग्जरी कार को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. 

रैप सांग के साथ लगज़री लाइफ़स्टाइल के लिए मशहूर बिग बॉस 16 के विजेता ने अपने कलेक्शन में नई Defender 110 एसयूवी को शामिल किया है. 

Credit: MC Stan/IG

इस हाई-एंड सुपर लग्ज़री एसयूवी की शुरुआती कीमत 1.4 करोड़ रुपये है. MC Stan ने अपनी इस नई एसयूवी के साथ कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Credit: MC Stan/IG

जिस पर यूजर्स तमात तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "रिक्शा से निकला और अब रेंज-रोवर में". फैंस अल्ताफ शेख को कमेंट में खूब बधाई दे रहे हैं.

Credit: MC Stan/IG

Defender एसयूवी अपने स्ट्रांग बिल्ड और एडवांस फीचर्स के साथ ही बेहतर रोड प्रेजेंस के लिए जानी जाती है. इस SUV में कई ऑफरोडिंग फीचर्स भी हैं. 

कैसी है ये SUV: 

14 अलग-अलग कलर ऑप्शन और कई वेरिएंट्स में आने वाली इस एसयूवी में 3.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है. जो 394bhp की पावर और 550Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

ये एक 5-सीटर एसयूवी है जिसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.