40 सालों बाद भी चमक रही मेरी बेबी..! अपनी Audi 100 कार देख बोले रवि शास्त्री

15 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री की ऐतिहासिक ऑडी 100 एक बार फिर से सुर्खियों में है. मुंबई में आयोजित एक सुपरकार मीट में इस मशहूर कार को शोकेस किया गया.

सभी जानते हैं कि रवि शास्त्री एक कार लवर हैं. हाल ही में उन्होनें गौतम सिंघानिया द्वारा आयोजित रेमंड ऑटो फेस्ट में हिस्सा लिया.

इस इवेंट के दौरान रवि शास्त्री ने अपनी पुरानी ऑडी 100 कार को ड्राइव किया और बोनट पर ऑटोग्राफ भी दिया.

बता दें कि, रवि शास्त्री ने फरवरी 1985 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित बेन्सन एंड हेजेस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ क्रिकेट टूर्नामेंट में ऑडी 100 कार जीती थी.

शास्त्री ने सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' पर इस कार की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा. इन तस्वीरों में वो कार के साथ पोज देते नजर आएं.

शास्त्री ने पोस्ट में लिखा कि, "25 साल बाद मेरी बेबी! रेमंड ऑटो फेस्ट में इसे चलाने के लिए रोमांचित हूं, भारत के विंटेज जेम्स को रिस्टोर करने के लिए गौतम सिंघानिया को धन्यवाद.

अपनी कार के बारे में उन्होनें आगे लिखा कि, "अविश्वसनीय है कि यह कार अभी भी उसी तरह चमक रही है जैसे 40 साल पहले थी जब भारत ने इसे जीता था."

1985 की वर्ल्ड चैंपियनशिप भारत के लिए दोहरी खुशी लेकर आई थी. इससे पहले 1983 क्रिकेट विश्व कप में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. 

इस टूर्नामेंट में रवि शास्त्री ने अहम भूमिका निभाई थी. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था और शास्त्री ने इस मैच में 148 बॉल में 63 रन बनाए थें.

इस प्रतियोगिता में रवि शास्त्री ने कुल 185 रन बनाए और 8 विकेट लिए थें. उन्हें उनके परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था. 

Audi 100  की बात करें तो इसका प्रोडक्शन साल 1968 से 1994 तक किया गया. उस दौर में ये सेडान काफी मशहूर थी.

रवि शास्त्री को ऑडी 100 का थर्ड-जेनरेशन मॉडल बतौर इनाम मिला था. जिसे सितंबर 1982 में लॉन्च किया गया था.