26 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
2024 जेनेवा मोटर शो का आगाज आज यानी 26 फरवरी से हो गया है, कोरोना महामारी के बाद पहली बार इस ऑटो शो का आयोजन किया जा रहा है.
स्विटजरलैंड के जेनेवा शहर में आगामी 3 मार्च तक चलने वाले इस मोटर शो में दुनिया भर के वाहन निर्माता शिरकत कर रहे हैं.
आज फ्रेंच कार कंपनी रेनो ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Renault 5 EV को दुनिया के सामने पेश किया है.
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर भारतीय बाजार में भी उम्मीदें जताई जा रही हैं
कंपनी ने इस कार को सत्तर-अस्सी के दशक में मशहूर रही अपनी पुरानी कार Renault R5 पर बेस्ड बताया है.
रेनो ने इस कार को कई अलग-अलग वाइब्रेंट कलर स्कीम के साथ पेश किया है, जो कि इसके क्यूट और बॉक्सी लुक पर बिल्कुल फिट बैठते हैं.
इसमें चंकी LED ब्लॉक्स के साथ बड़ा एयर इंटेक और फ्रंट व्हील आर्क के पास चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
Renault 5 EV में कंपनी ने 2540 मिमी का व्हीलबेस दिया है, इसके अलावा कंपनी ये भी कह रही है कि इसके फ्लैट फ्लोरबेड को और भी बढ़ाया जा सकता है.
बेहतर व्हीलबेस के चलते इस कार के केबिन में आरामदायक स्पेस मिलता है. केबिन में बड़ा इंफोटेंमेंट स्क्रीन भी दिया गया है.
सीटों और दरवाज़ों के फैब्रिक और कलर स्कीम एक्सटीरियर कलर को सपोर्ट करते हैं. जबकि स्टीयरिंग व्हील कॉलम पर लगे गियर लीवर के साथ फ़ंक्शन सीरीज को पेश करता है.
इससे सेंटर कंसोल को काफी जगह मिलती है. इसके अलावा, पुश-बटन स्टार्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन के बीच स्थित दिया गया है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो , WLTP टेस्ट के अनुसार, रेनॉल्ट 5 ईवी को फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने वाले 52kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च करने की तैयारी है.
कंपनी का कहना है कि ये बैटरी सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर की अनुमानित रेंज प्रदान करेगी.
AmpR स्मॉल प्लेटफॉर्म (पूर्व में CMF-B-EV) पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में मल्टी-लिंक रियर एक्सल दिया गया है, जो कि बी-सेगमेंट इलेक्ट्रिक कारों के लिए यूनिक है.
जेनेवा मोटर शो के दौरान Renault Scenic को कार ऑफ द ईयर चुना गया है. इस दौरान रेनो टीम का उत्साह देखते बन रहा था.