किलर लुक... दमदार फीचर्स! आ गई धांसू एसयूवी Grand Koleos

29 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो ने अपनी नई एसयूवी Grand Koleos से पर्दा उठाया है. ये एक डुअल-मोटर पेट्रोल हाइब्रिड एसयूवी है, जिसे मॉर्डन फीचर्स से लैस किया गया है.

Grand Koleos उन एसयूवी में से एक है जिसे कंपनी ने Aurora 1 प्रोजेक्ट के तहत कोरिया में तैयार किया है. कंपनी ने इसे चीनी कार ब्रांड Geely के CMA प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है.  

बता दें कि, गिली ऑटो और रेनो ग्रूप ने हॉर्स पावरट्रेन लिमिटेड एस्टेब्लिश किया है जो कार के डिज़ाइन, डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और हाइब्रिड पावरट्रेन के कंपोनेंट सिस्टम पर फोकस करेगा.

Grand Koleos पहली एसयूवी है जिसे दोनों ब्रांड्स द्वारा संयुक्त रूप से डेवलप किया गया है. ये एसयूवी Geely Xingyue पर बेस्ड है जो चीन में बेची जाती है.

हालांकि इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. जैसे बॉर्डरलेस ग्रिल, नए डिजाइन के अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर बंपर पर यूनिक ट्च देखने को मिलता है.

एसयूवी के केबिन में 12.3 इंच के तीन स्क्रीन दिए गए हैं. जिसमें से एक इंफोटेंमेंट के लिए, दूसरा इंस्ट्रूमेंट के लिए और तीसरा फ्रंट पैसेंजर के लिए दिया गया है.

इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, लैदर सीट, वुड और फॉक्स एल्युमिनियम ट्रिम दिया गया है. इसका इंफोटेंमेंट सिस्टम 5G कनेक्टिविटी सिस्टम को सपोर्ट करता है.

इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 245Hp की पावर जेनरेट करता है. ये एसयूवी मल्टीपल ड्राइव और टेरेन मोड्स के साथ आ रही है.

बता दें कि, रेनो ने Koleos को कुछ सालों पहले तक बेचा था. लेकिन जहां तक ग्रैंड कोलिओस की बात है तो अभी इसमें वक्त लगेगा. फिलहाल रेना भारत में अपनी नई Duster को पेश करेगी.

क्या भारत में होगी लॉन्च?