26 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में पेट्रोल-डीजल की उंची होती कीमत के चलते कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) को सबसे बेहतर ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है.
अब तक सीएनजी सेग्मेंट में मारुति, टाटा और हुंडई जैसे ब्रांड्स का बोलबाला था. लेकिन अब फ्रेंच कार निर्माता Renault ने भी इस सेग्मेंट में एंट्री कर ली है.
Renault ने अपने पूरे व्हीकल लाइन-अप के लिए आधिकारिक सीएनजी किट को पेश करने का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि ये सीएनजी किट सरकार द्वारा मानयता प्राप्त है.
ये सीएनजी किट कंपनी के सभी कारों (क्विड, ट्राइबर और काइगर) के लिए उपलब्ध होगा. ट्राइबर और काइगर के लिए इस किट की कीमत 79,500 रुपये और क्विड के लिए 75,000 रुपये है.
शुरुआत में सीएनजी किट हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में उपलब्ध होगा, जो बाजार के 65% हिस्से को कवर करता है.
सीएनजी किटों को अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से इंस्टॉल किया जाएगा. जिसमें सुरक्षा और परफॉर्मेंस मानकों को पूरा करने वाले बेहतर डिवाइसेज का उपयोग किया जाएगा.
कंपनी का कहना है कि, सभी रेट्रोफिटेड सीएनजी वाहनों पर 3 साल की आधिकारिक वारंटी दी जा रही है. हालांकि, किट ऑटोमैटिक या टर्बो वेरिएंट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
कंपनी का कहना है कि ये सीएनजी किट एक रेट्रोफिट है, जिसे इंडस्ट्री के बेस्ट वेंडर के माध्यम से लिया जाता है. इसमें होमोलोगेटेड किट का इस्तेमाल होता है, जो सुरक्षा एवं प्रदर्शन के सभी मानकों पर खरी होती है.
इस किट के फिटमेंट के डेवलपमेंट और कस्टमाइजेशन पर बहुत बारीकी से काम किया गया है. यहां तक कि, सबसे छोटे हार्डवेयर पर भी पूरा ध्यान दिया गया है.