Renault Rafale: आप भी चला सकेंगे 'राफेल'! एडवांस फीचर्स से है लैस
BY: Aaj Tak Auto
फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Renault ने अपनी नई एसयूवी Renault Rafale को पेश किया है. इस एसयूवी का डिजाइन एलिमेंट और नाम दोनों ही एक फाइटर जेट की याद दिलाता है.
कंपनी ने अपनी इस नई हाइब्रिड एसयूवी को पेरिस एयरशो के दौरान पेश किया है. Renault का दावा है कि राफेल की डिजाइन लैंग्वेज एविएशन से प्रेरित है और रेनो के एविएशन इंडस्ट्री के साथ लंबे जुड़ाव का प्रतिनिधित्व करती है.
इस SUV में कूपे जैसी रूफलाइन और शार्प LED एलिमेंट्स हैं जो इसे एक मॉडर्न लुक देते हैं. बता दें कि, राफेल पहला मॉडल है जिसमें रेनॉल्ट की बिल्कुल नई डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है.
Renault Rafale नए CMF-CD मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है यह प्लेटफॉर्म एस्ट्रल और एस्पेस जैसे अन्य एसयूवी मॉडलों में भी देखने को मिलता है. कार निर्माता का दावा है कि नए राफेल में कम्फर्ट ड्राइव के साथ-साथ इसके बेहतर स्पेस मिलेगा.
नई Renault Rafale SUV की लंबाई 4,710 मिमी, चौड़ाई 1,860 मिमी और ऊंचाई 1,610 मिमी है. इसमें 2,740 मिमी का व्हीलबेस और 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है.
नया राफेल कार निर्माता के पोर्टफोलियो का फ्लैगशिप मॉडल है. गाइल्स विडाल ने इस एसयूवी को नए विजुअल डिजाइन लैंग्वेज के साथ एम्ब्रॉयडरी किया है.
Renault Rafale में स्पोर्टी सिल्हूट के साथ थोड़ा उठा हुआ फास्टबैक कूप SUV बॉडी डिज़ाइन दिया गया है. एसयूवी के फ्रंट में एक नया मूविंग रेडिएटर ब्लैक ग्रिल, सिग्नेचर एलईडी हेडलाइट्स, एक बड़ा एयर डैम और फॉग लाइट्स दिए गए हैं.
इस SUV के केबिन में कंपनी ने 12 इंच का लार्ज पोट्रेट इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा 12 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है. इसमें कंपनी ने 9 इंच का हेड-अप-डिस्प्ले भी दिया गया है.
इसके डैशबोर्ड को डाईड कॉर्क और स्लेट से तैयार किया गया है और केबिन में मिलने वाली एंबियंट लाइटनिंग इसके इंटीरियर को और भी ख़ास बनाती है.
राफेल एसयूवी लेवल-2 ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी इक्विपमेंट से लैस है. इसके अलावा इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है.
कंपनी इसे हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश कर रही है. इस SUV में 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है. इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर, हाई-वोल्टेज स्टार्टर-जनरेटर और 2 kWh लिथियम-आयन बैटरी से भी पावर मिलती है.
यह इंजन संयुक्त रूप से 197hp की पावर और 205nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि अकेले इंजन 130hp का पावर आउटपुट देता है.
Renault Rafale अपने लॉन्च के लिए तैयार है और यह 2024 तक यूरोप और अन्य बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. यह Renault का पहला मॉडल होगा जिसमें सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड ई-टेक पावरट्रेन सिस्टम दिया जा रहा है.
इस एसयूवी का प्रोडक्शन स्पेन में एडवांस पलेंसिया प्लांट में किया जाएगा. इसके अलावा, भारतीय बाजार में इसे पेश किए जाने के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.