दिवाली के नजदीक आते ही वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और अन्य कई तरफ के ऑफर्स देना शुरू कर देती हैं.
साल के अंत में आने वाली इस त्योहारी सीजन को वाहन खरीदारी के लिए सबसे मुफीद माना जाता है. इसी क्रम में Renault अपनी सबसे सस्ती 7-सीटर कार Triber पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
Renualt Triber की खरीद पर आप 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं, जिसमें 20,000 रुपये कैश बेनिफिट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस के अलावा 10,000 रुपये का अतिरिक्त लॉयल्टी बोनस शामिल है.
इसके अलावा कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 12,000 रुपये की छूट और ग्रामीण इलाकों के लिए 5,000 रुपये का रूरल डिस्काउंट भी कंपनी द्वारा ऑफर किया जा रहा है.
इस रूरल ऑफर का लाभ किसान, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य उठा सकते हैं. हालांकि इसके रेनॉल्ट से अप्रूव्ड डॉक्यूमेंट होना जरूरी है. Triber पर मिलने वाला ये ऑफर वेरिएंट्स के अनुसार भिन्न है.
RXE वेरिएंट पर कंपनी केवल लॉयल्टी बोनस दे रही है, इस वेरिएंट पर ग्राहकों को कैश, एक्सचेंज ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा. वहीं अर्बन नाइट एडिशन पर केवल लॉयल्टी और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.
डिस्काउंट ऑफर के बारे में यहां पर जो जानकारी दी गई है, वो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के अनुसार है. इसके बारे में जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप से संपर्क जरूर करें.
इस कार में कंपनी ने 1-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसमें डिटैचेबल सीट के साथ इसमें 7-सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है. यदि पिछली सीट को फोल्ड कर दिया जाता है तो इसमें आपको पूरे 625 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा.
रेनो ट्राइबर में 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट, एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स, स्टीयरिंग व्हील पर म्यूजिक और फोन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके सेकेंड और थर्ड रो में भी AC वेंट्स मिलते हैं.
सेफ्टी के लिहाज से इसमें 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा मिलता है.
Renault Triber कुल चार ट्रिम में आती है और इसकी कीमत 6.33 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये के बीच है. कंपनी का दावा है कि ये कार 19 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज़ देती है.