ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी और बेहतर स्पेस वाली गाड़ियों की डिमांड भारतीय बाजार में हमेशा से रही है. इस मामले में मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) को सबसे बेहतर माना जाता है.
साल के अंत में बहुत से वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर भारी छूट की पेशकश करते हैं, ऐसे में फ्रांस की प्रमुख कार कंपनी रेनो भी अपनी किफायती 7-सीटर कार पर छूट दे रही है.
कंपनी अपनी इस कार पर आकर्षक फाइनेंस ऑफर के साथ ही भारी डिस्काउंट भी दे रही है. तो आइये जानें कि आप किस तरह इस छूट का लाभ उठा सकते हैं.
Renault Triber देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में से एक है और इसकी शुरुआती कीमत 6.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. सबसे पहले बात करते हैं डिस्काउंट ऑफर की.
इस कार की खरीद पर दिसंबर महीने में कुल 50,000 रुपये का बेनिफ्ट्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिसमें RELIVE स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है.
इस ऑफर के तहत चुनिंदा वेरिएंट पर 20,000 रुपये तक नकद लाभ, 20,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और लॉयल कस्टमर्स के लिए अतिरिक्त 10,000 कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इसके अलावा इस कार को आप बेहद ही आसान मासिक किस्तों (Easy EMI) पर फाइनेंस भी करवा सकते हैं. इसके बारे में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है.
वेबसाइट के अनुसार, यदि लोन अमाउंट 4.74 लाख रुपये और लोन का टेन्योर 84 महीने यानी कि लगभग 7 साल का है तो आपको हर महीने महज 7,999 रुपये की मासिक किस्त देनी होगी.
बता दें कि, ये EMI वास्तविक ऋण राशि और अवधि के आधार पर भिन्न हो सकती है, किसी भी अतिरिक्त कर्ज की रााशि और अवधि के लिए ये लोन अमाउंट बदल जाएगा.
इसके अलावा ये फाइनेंस स्कीम केवल Renault Finance के अन्तर्गत फाइनेंस किए गए वाहनों पर ही लागू होगा. जाहिर है कि बैंक या फाइनेंसर बदलने पर ब्याज की दर इत्यादि बदल जाएगी.
इस कार में कंपनी ने 1-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
ये कार 1-लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है, जिसका इंजन 100PS की पावर जेनरेट करता है, इसमें डिटैचेबल सीट के साथ इसमें 7-सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है.
जब इसमें आप तीसरी पंक्ति में डिटैचेबल सीट का प्रयोग करते हैं तो इसका बूट स्पेस घटकर 85 लीटर का हो जाता है, वहीं ये सीट हटाने पर आपको पूरे 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
रेनो ट्राइबर में 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टर्न इंडिकेटर्स, स्टीयरिंग व्हील पर म्यूजिक और फोन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसमें 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा मिलता है.
इसके सेकेंड और थर्ड रो में भी AC वेंट्स भी मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि ये कार 19 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज़ देती है. इस कार की कीमत 6.33 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये के बीच है.