BY: Aaj Tak Auto
Renault की किफायती 7-सीटर कार Triber अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर है. इसकी कीमत 6.33 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.
ये कार बेहतर परफॉर्मेंस के साथ ही 7 सीटों के लिए भी जानी जाती है. यदि आप एक किफायती एमपीवी कार खरीदना चाहते हैं तो Triber आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है.
यदि आप इसके बेस वेरिएंट RXE का चुनाव करते हैं तो इस कार को आप हर महीने के बेहद ही कम खर्च में घर ला सकते हैं.
कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए EMI कैल्कुलेटर के अनुसार आप महज 4,995 रुपये की मासिक किस्त खर्च कर इस कार के मालिक बन सकते हैं.
इसके लिए लोन अमाउंट 3.01 लाख रुपये होना चाहिए और ये फाइनेंस कुल 84 महीनों के लिए होगा. यदि लोन अमाउंट बदलता है कि EMI में भी बदलाव होगा.
इस ऑफर में एक्सेसरीज या फिर किसी भी तरह का अन्य खर्च शामिल नहीं है. इसके अलावा ये फाइनेंस Renault Finance के ही तरफ से किया जाएगा.
इस सब-फोर मीटर MPV में डिटैचेबल सीट के साथ इसमें 7-सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है. ये सीट हटाने पर आपको पूरे 625 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.
इस कार में कंपनी ने 1-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसके अलावा ये कार 1-लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है, जिसका इंजन 100PS की पावर जेनरेट करता है.
फीचर्स के तौर पर रेनो ट्राइबर में 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार-प्ले को सपोर्ट करता है.
सेफ्टी के लिहाज से इसमें 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा मिलता है.
सेफ्टी के लिहाज से इसमें 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा मिलता है.