रिपब्लिक डे पर OLA का धमाका! इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 25,000 का डिस्काउंट

26 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक इस बार 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज पर भारी छूट ऑफर कर रहा है. 

OLA Discount Offer

यदि आप भी एक किफायती और बेहतर रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है. 

OLA ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि, कंपनी S1 रेंज पर ओल यूनिटी हेरिटेज राइड कैंपेन के तहत 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

इस ऑफर के तहत ग्राहक S1+ वेरिएंट पर फ्लैट 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. 

इसके अलावा S1 Pro और S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खरीद पर ग्राहकों को एक्सटेंडेड वारंटी लेने पर 50% की छूट का लाभ मिलेगा. 

ग्राहक चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स द्वारा EMI का विकल्प चुनने पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं.

कंपनी जीरो डाउन पेमेंट, जीरो प्रोसेसिंग फीस, न्यूनतम ब्याज दर (7.99%) जैसे आकर्षक फाइनेंस सुविधाएं भी ऑफर कर रही है. 

ओला इलेक्ट्रिक के फ्लैगशिप मॉडल S1 Pro (सेकंड जेनरेश) की कीमत 1,47,499 रुपये है, जबकि S1 Air मॉडल 1,19,999 रुपये में उपलब्ध है.

S1X को तीन वेरिएंट्स - S1 X+, S1 X (3kWh), और S1 X (2kWh) और S1 X (3kWh) में पेश किया गया है. जिनकी कीमत 89,999 रुपये से लेकर 99,999 रुपये के बीच है. 

ग्राहक Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से महज 999 रुपये में बुक कर सकते हैं. 

यहां पर छूट और डिस्काउंट के बारे में जो जानकारी दी गई है वो कंपनी के प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित है. ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. 

Disclaimer: