Bullet पर नारी शक्ति और चंद्रयान! कर्तव्य पथ पर दिखा सांसें थामने वाला नजारा

26 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारत आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान नारी शक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला.

इस दौरान रोमांचक परफॉर्मेंस की सीरीज में सीआरपीएफ, एसएसबी और बीएसएफ की 265 महिला बाइकर्स ने संयुक्त रूप से मोटरसाइकिलों पर शानदार करतब दिखाए.

जिसे देखने को बाद लोगों की सांसे थम गई. पलक झपकते रॉयल एनफील्ड की भारी-भरकम बुलेट पर नारी शक्ति का ये अद्भुत प्रदर्शन देखते ही बन रहा था. 

75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर CRPF की सहा कमांडेंट सिमा नाग ने अभिवादन फॉर्मेशन के दौरान अति विशिष्ट अतिथियों को सलामी दी और महिला मोटरसाइकिल चालकों के परफॉर्मेंस की शुरुआत की. 

कमांडेंट अभिवादन फॉर्मेशन

वहीं हेड हेड कॉन्स्टेबल रीता बिष्ट ने अन्य 08 महिला कार्मिकों के साथ वर्सेटेलिटी का जोरदार प्रदर्शन किया.

लक्षिता: 

सीटी अमनदीप कौर और उनके साथ 25 अन्य महिला मोटरसाइकिल सवारों ने बड़े ही बहादुरी के साथ सर्वत्र सुरक्षा का बेजोड़ नजारा पेश किया. 

सर्वत्र सुरक्षा:

इस फार्मेशन की कमान संभाली इंसपेक्टर प्रोमिला सेठी ने, उनके साथ 10 अन्य सहयोगियों ने भी तकनीकी कौशल के साथ इस फार्मेशन में अहम भूमिका निभाई.

अभियंत्रिका: 

देश के रखवाले सीमा प्रहरी फार्मेशन में BSF की सीटी अनुपम और उनके साथ 15 अन्य महिला कार्मिकों ने शानदार प्रदर्शन किया.

सीमा प्रहरी:

SSB की सीटी पूनम और 07 अन्य महिला कर्मी अपने चंद्रयान प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय मिशन से जुड़ने और सफलता के नए सोपानों को तय करने का संदेश दिया.

चंद्रयान: 

इस फार्मेशन को सीटी नीलम ग्रेव के साथ दो अन्य महिला कर्मीयों ने प्रदर्शित किया. महिलाएं अपनी योग्यता से सफलता के शिखर को स्पर्श कर रही हैं और नए आयाम कायम कर रही हैं.

छू लो आसमान:

कर्तव्य पथ पर एकाग्र चित्त से चलती मोटरसाइकिलों पर बीम रोल फार्मेशन तैयार करती सीआरपीएफ की महिला मोटरसाइकिल टीम की साधना फार्मेशन.

एकाग्रता:

बीएसएफ के इस दस्ते की 01 मोटरसाइकिल पर सीटी रेखा और 11 महिला कार्मिक योग फॉर्मेशन बनाया.

योग:

योग से संवर्धित महिलाओं की तीव्र/ मानसिक शक्ति. सीटी अनिता भारती को अन्य सात महिला कार्मिकों के साथ इस फार्मेशन को तैयार करते देखा गया.

योग से सिद्धि:

कर्तव्य पथ पर रोमांचक फार्मेशन 'नारी शक्ति' में देश के हिंटरलैंड में तैनात महिला कर्मियों ने किया. इस फार्मेशन की कमान इंस्पेक्टर सहनाज खातून ने संभाली और 13 महिला कार्मिक ने साथ दिया.

नारी शक्ति:

CRPF की महिलाकर्मियों द्वारा तैयार अंतिम फार्मेशन का नाम है यशस्विनी. इस फार्मेशन को सीटी वंदना एवं 47 अन्य महिलाकर्मी तैयार कर रही हैं.

यशस्विनी: