5 March 2023 By: Aajtak.in

शानदार फीचर्स, दाम भी कम! 999 में बुक करें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Heading 3

Revamp Buddie 25

यदि आप भी एक ऐसी ही किफायती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की तलाश में हैं तो Revamp Moto की Buddie 25 आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है. 

Revamp Buddie 25

इस स्कूटर की ख़ास बात ये है कि इसका इस्तेमाल प्राइवेट और कमर्शियल दोनों रूप में किया जा सकता है. यानी कि आप इसे B2B बिजनेस या लास्ट माइल डिलीवरी के लिए भी प्रयोग में ला सकते हैं. 

Revamp Buddie 25

यदि आप चाहें तो इसे अपने व्यक्तिगत स्कूटर के तौर पर भी ड्राइव कर सकते हैं. रिवैंप मोटो इंडिया का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जो ग्राहकों को व्हीकल कस्टमाइजेशन की सुविधा दे रहा. 

Revamp Buddie 25

कस्टमाइजेशन प्रोग्राम के तहत ग्राहक स्कूटर के सीट, कैरियर इत्यादि में मॉडिफिकेशन करवा सकते हैं. ग्राहकों के डिमांड के अनुसार महज 30 सेकेंड में ही व्हीकल को कस्टमाइज किया जाएगा. 

Revamp Buddie 25

यानी कि आप सिंगल सीटर स्कूटर को टू-सीट में भी कन्वर्ट कर सकते हैं. इसके अलावा जल्द ही बाजार में Buddie 50 को भी उतारने की योजना बना रहे हैं जो कि बड़े बैटरी पैक के साथ आएगा. 

Revamp Buddie 25

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट बेहद ही कम है. इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 8 से 10 रुपये का खर्च आता है. RM Buddie 25 की कीमत 69,999 रुपये तय की गई है.

Revamp Buddie 25

आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से महज 999 रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं. स्कूटर की अन्य खूबी और बाकी डिटेल्स नीचे जानें. 

Click Here