न डाउन पेमेंट की चिंता... न प्रोसेस का झंझट! 4,444 रुपये में घर लाएं ये इलेक्ट्रिक बाइक

11 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी मशहूर इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV400 के लिए नया '4 चौके ऑफर' लॉन्च किया है.

Credit: Revolt Motors/IG

इस ऑफर के तहत ग्राहक बिना डाउन पेमेंट के महज 4,444 रुपये की मासिक किस्त पर ये किफायती इलेक्ट्रिक बाइक घर ला सकते हैं. 

Credit: Revolt Motors/IG

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ये इलेक्ट्रिक बाइक बिना किसी झंझट के पेपरलेस डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से फाइनेंस हो जाएगी. 

Credit: Revolt Motors/IG

Revolt का ये भी दावा है कि, किसी भी पेट्रोल बाइक की तुलना में ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बहुत ही किफायती है. इसके लिए ख़ास फाइनेंस स्कीम लॉन्च की गई है.

Credit: Revolt Motors/IG

रिवोल्ट मोटर्स की मूल कंपनी रतन इंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड की सह-अध्यक्ष अंजलि रतन नशीर ने कहा, "रिवोल्ट मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों को सभी के लिए अधिक सुलभ बनाने का प्रयास कर रहा है.

Credit: Revolt Motors/IG

Revolt RV400 दो अलग-अलग वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 1.34 लाख रुपये से लेकर 1.39 लाख रुपये के बीच है. हाल ही में कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की है.

कैसी है बाइक: 

Credit: Revolt Motors/IG

इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने 3.24kWh की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया है. जिसे 3kW के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है जो 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Credit: Revolt Motors/IG

कंपनी का दावा है कि ये बाइक इको मोड में 150 किमी, नॉर्मल मोड में 100 किमी और स्पोर्ट मोड में तकरीबन 80 किमी की रेंज देती है. इसे चार्ज करने में 4.5 घंटे का समय लगता है.

Credit: Revolt Motors/IG

इस बाइक की टॉप स्पीड 85 किमी/घंटा है. इसे सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर आसानी से चार्ज किया जा सकता है. 

Credit: Revolt Motors/IG

फीचर्स के तौर पर इस बाइक में LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है. इस बाइक को Revolt मोबाइल ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं. 

Credit: Revolt Motors/IG

ये मोबाइल ऐप ट्रैवेल हिस्ट्री, बैटरी हेल्थ, बची हुई रेंज और नजदीक का स्वैप स्टेशन (बैटरी स्वैपिंग के लिए) जैसी जानकारियां देता है. इसमें जियो फेंसिंग की भी सुविधा दी गई है.

Credit: Revolt Motors/IG

कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस ये बाइक कीलेस ऑपरेशन की भी सुविधा देती है. इसके अलावा इसमें स्पीकर के माध्यम से आर्टिफिशियल इंजन साउंड भी जेनरेट किया जा सकता है.

Credit: Revolt Motors/IG