24 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रिवोल्ट ने बीते 17 सितंबर को अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज Revolt RV1 को लॉन्च किया था.
आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से लैस इस इलेक्ट्रिक बाइक को दो वेरिएंट्स RV1 और RV1+ के तौर पर पेश किया गया है.
Revolt RV1 वेरिएंट की कीमत 84,990 रुपये और RV1+ वेरिएंट की कीमत 99,990 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
रिवोल्ट मोटर्स का दावा है कि, इस बाइक के लॉन्च होने के एक सप्ताह के भीतर ही इसके 16,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज हो चुकी है.
कंपनी की चेयरपर्सन अंजलि रतन ने कहा, "RV1 की डिमांड को देखकर हम उत्साहित हैं. ये नई कम्यूटर इलेक्ट्रिक बाइक रिवोल्ट के लिए गेम चेंजर साबित होगी."
बता दें कि, इस इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च के मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. उन्होंने भी इस बाइक की जमकर तारीफ की थी.
Revolt RV1 की बात करें तो इस बाइक का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक कंपनी के पिछले RV300 मॉडल से मिलता जुलता है. हालांकि इसमें राउंड-शेप का LED हेडलाइट दिया गया है.
इसके अलावा LED का इस्तेमाल इंडिकेटर्स और लाइसेंस प्लेट में भी किया गया है. चौड़े टायर, डुअल-डिस्क ब्रेक, पोर्टेबल वॉटर प्रूफ बैटरी, LCD डिस्प्ले, रिवर्स मोड इस बाइक को और बेहतर बनाते हैं.
कंपनी ने बेस मॉडल यानी RV1 में 2.2 kW की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. वहीं RV1+ में 3.24 kW का बैटरी पैक दिया गया है.
इसका छोटा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 100 किमी और बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 160 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.
कंपनी का कहना है कि ये बाइक मजबूत फ्रेम पर तैयार किया गया है जो अधिकतम 250 किग्रा तक का भार उठाने में सक्षम है.
RV1 की बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करने में तकरीबन 2.15 घंटे का समय लगता है. वहीं RV1+ की बैटरी को 3.30 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
RV1 का वजन 108 किग्रा है जबकि RV1 प्लस का वजन 110 किग्रा है. दोनों बाइक्स में कंपनी ने 240 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया है.
रिवोल्ट मोटर्स अपने इस बाइक पर 5 साल या 75,000 किमी की वारंटी दे रहा है. इसके अलावा चार्जर पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है.