भूल जाएंगे पेट्रोल बाइक! लॉन्च हुई 150Km रेंज वाली ये धांसू इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

23 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में Revolt पहला ऐसा ब्रांड था, जिसने देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को सालों पहले लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RV400 BRZ को लॉन्च किया है.

ख़ास बात ये है कि, ये कंपनी के पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ी सस्ती है, लेकिन लुक और परफॉर्मेंस इसका बेहद ही जबरदस्त है.

कंपनी ने नई Revolt RV400 BRZ को 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है. इसके अलावा बाइक में कुछ बदलाव भी किए गए हैं.

नई RV400 BRZ में कंपनी ने 3.24 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जिसको लेकर दावा है कि ये बाइक को 150 किमी की रेंज देता है.

ये बाइक इको मोड में 150 किमी, नॉर्मल मोड में 100 किमी और स्पोर्ट मोड में 80 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है और इसे आसानी से घरेलु सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है.

कंपनी का दावा है कि, इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है. 

इसके फ्रंट में अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. बाइक में दी गई LED लाइटिंग इसे और खूबसूरत बनाती है.

इस मोटरसाइकिल की उंचाई 814 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 215 मिमी और कुल वजन 108 किग्रा है. 

ये बाइक कुल 5 रंगों लुनर ग्रीन, पेसिफिक ब्लू, डॉर्क सिल्वर, रेबल रेड और कॉस्मिक ब्लैक में उपलब्ध है. कंपनी इसके साथ 5 साल या 75,000 किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है.