स्टायलिश लुक के साथ लॉन्च हुई ये स्कूटर,
कीमत
बस इतनी
By: Aajtak Auto
February 23, 2023
बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप River ने आज घरेलू बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है.
River Indie
कंपनी का दावा है कि, ये नई River Indie स्कूटरों की एसयूवी है. इच्छुक ग्राहक इस स्कूटर को महज 1,250 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं.
River Indie
इस स्कूटर की कीमत FAME II सब्सिडी के बाद 1,25,000 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) है.
River Indie
रिवर इंडी 55-लीटर (43 लीटर बूट स्पेस और 12 लीटर ग्लव बॉक्स) की सबसे बड़ी स्टोरेज स्पेस जैसी कई अनूठी विशेषताओं के साथ आता है.
River Indie
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर अधिकतम 6.7kW की पावर और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है.
River Indie
इस स्कूटर में 4kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो कि 120 किमी (ईको मोड पर) की ड्राइविंग रेंज देता है.
River Indie
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स के साथ आता है, जिसमें इको, राइड और रश मोड शामिल है.
River Indie
इसमें 43 लीटर की क्षमता का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है, जिसमें आप अपने हेलमेट के अलावा अन्य जरूरी सामान को भी रख सकते हैं.
River Indie
इसकी डिलीवरी अगस्त 2023 से शुरू की जाएगी. कंपनी इसके साथ 5 साल की वारंटी दे रही है.
River Indie
ये भी देखें
4000 वर्ग फुट एरिया... 35 लाख किराया! यहां खुल रहा है TESLA का पहला शोरूम
CNG अवतार में आ रही है 6.12 लाख की ये सस्ती SUV! देगी जबरदस्त माइलेज
स्मार्ट सेफ्टी... 140KM रेंज! लॉन्च हुआ धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत बस इतनी
लॉन्च से पहले शोरूम पहुंचने लगी Maruti e Vitara, कीमत होगी इतनी