110km रेंज...स्टाइलिश लुक! आ गया इलेक्ट्रिक स्कूटरों का SUV, कीमत है इतनी

28 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता रिवर मोबिलिटी ने अपने रिवर इंडी (River Indie) इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए अपडेट के साथ बाजार में लॉन्च किया है.

कंपनी River Indie को इसके उपयोगिता और परफॉर्मेंस के लिहाज से इसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों का SUV कहती है. तो आइये जानें क्या इसमें ख़ास- 

इस स्कूटर को पिछले साल लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. नए अपडेट के साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में भी इजाफा हो गया है. 

हालाँकि रिवर इंडी का डिज़ाइन पहले जैसा ही है, लेकिन अब  ये स्कूटर दो नए रंग ग्रे और व्हाइट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

इसके अलावा, रिवर ने इंडी को नए चेन ड्राइव सिस्टम और सिंगल-स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी अपडेट किया है. अब इसमें एक रिवर्स स्विच भी दिया गया है.

इन सभी बदलावों के साथ ही इसकी कीमत में 18,000 रुपये की बढ़ोतरी भी की गई है और अब इंडी की कीमत 1.43 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये थी.

रिवर इंडी में पहले तरह का ही मैकेनिज़्म देखने को मिलता है. इसमें बड़ा बॉक्सी बॉडी पैनल और पहले जैसा स्प्लिट LED हेडलाइट दिया गया है.

43-लीटर अंडरसीट स्टोरेज के साथ इसमें 12-लीटर का ग्लव बॉक्स स्टोरेज भी मौजूद है. जो आपको सामान रखने की सुविधा देता है.

इसमें 4kWh बैटरी पैक है जो 6.7kW मोटर को पावर देता है. कंपनी का कहना है यह सेटअप 110 किमी की रेंज और 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है.

14 इंच के अलॉय व्हील पर दौड़ने वाले इस स्कूटर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है.

कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग 1 लाख किमी तक की गई है. इस पर 5 साल की वारंटी दी जा रही है.