7 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड ने ज्यादातर वाहन निर्माताओं का ध्यान आकर्षित किया है, ख़ासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में.
जहां दिग्गज कंपनियां नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं, वहीं देशी स्टार्टअप्स ने इस सेग्मेंट को अलग ही रफ्तार दे रखा है.
बेंगलुरु बेस्ड एक ऐसा ही स्टार्टअप River Mobility है, जो अपने ख़ास मल्टी-यूटिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के निर्माण के लिए मशहूर है.
अत्याधुनिक तकनीक, जबरदस्त डिज़ाइन और इनोवेशन के चलते अब यामहा मोटर कंपनी ने इस स्टार्टअप में 40 मिलियन डॉलर (तकरीबन 335 करोड़ रुपये) की फंडिंग की है.
रिवर मोबिलिटी ने यामाहा मोटर कंपनी के नेतृत्व में ओवरसब्सक्राइब सीरीज बी फंडिंग में ये निवेश हासिल किया है.
इस ताज़ा फंडिंग के साथ, रिवर मोबिलिटी की योजना देश भर में डिस्ट्रीब्यूशन, सर्विस नेटवर्क को बढ़ाने और प्रोडक्ट्स की नई सीरीज लॉन्च करने के साथ ही रिसर्च और डेवलपमेंट में निवेश करने की है.
यामाहा के हाजीम जिम आओटा ने कहा कि, "हम उस प्रगति से प्रभावित हैं जो रिवर ने इतने कम समय में हासिल की है, विशेष रूप से इस स्टार्टअप ने डिजाइन और प्रौद्योगिकी पर ख़ासा फोकस किया है."
वहीं रिवर के को-फाउंडर और सीईओ अरविंद मणि ने कहा, यह निवेश 2030 तक बिलियन डॉलर ग्लोबल यूटिलिटी-लाइफस्टाइल ब्रांड बनने की हमारी योजना के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है."
रिवर मोबिलिटी ने अपने पहले प्रोडक्ट के तौर पर (Indie e-scooter) इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगस्त 2023 के अंत में कर्नाटक के होसकोटे स्थित प्लांट से रोल-आउट किया था.
कंपनी ने अपने पहले वाहन को स्कूटरों की SUV के नाम से प्रचारित किया था, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये मल्टी-यूटिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर हर तरह के रोड कंडिशन में आसानी से दौड़ सकता है.
River Indie की शुरुआती कीमत 1,38,000 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है. इसमें 4 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो कि स्कूटर को 120 किमी की रेंज देता है.