30 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
बात जब भी लग्ज़री कारों की होती है तो रोल्स रॉयस का नाम सबसे पहले आता है. ये ब्रिटिश कार निर्माता दुनिया भर में अपने यूनिक स्टाइल वाले कारों के लिए मशहूर है.
क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है? यदि आपको नहीं पता है तो बता दें कि Rolls Royce Boat Tail का नाम दुनिया की सबसे महंगी कारों में शुमार है.
क्लॉसिक Yatch (नाव) के डिज़ाइन से प्रेरित रोल्स रॉयस की ये कार कई मायनों में बेहद ही ख़ास है. इस कार की कीमत 28 मिलियन डॉलर (तकरीबन 233 करोड़ रुपये) है.
चूंकि इसका डिज़ाइन एक नाव से प्रेरित है शायद यही कारण है कि कंपनी ने इसे Boat Tail नाम दिया है. इसके पिछले हिस्से में एक यूनिक रियर डेक भी दिया गया है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, कंपनी ने इस कार के केवल 3 यूनिट्स ही बनाए हैं. यानी दुनिया भर में ये कार केवल तीन लोगों के पास ही मौजूद है.
दिलचस्प ये है कि ये तीनों यूनिट्स इनके ग्राहकों के आधार पर ख़ास तौर पर कस्टमाइज्ड किए गए हैं. यानी कि तीनों कारों बिल्कुल एक जैसी नहीं हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोल्स रॉयस बोट टेल रखने वाले चुनिंदा लोगों में अरबपति रैपर जे-जेड और उनकी पत्नी, पॉप आइकन बेयॉन्से शामिल हैं.
Rolls Royce के इस बेशकीमत कार के दूसरे मॉडल के मालिक अर्जेंटीना के फुटबॉलर माउरो इकार्डी हैं.
इसके अलावा तीसरे मॉडल का मालिक कथित तौर पर उस परिवार से है जो पर्ल इंडस्ट्री से आता है. हालांकि उनका सार्वजनिक नहीं किया गया है.
ये 4 सीटर सुपरलग्जरी कन्वर्टिबल कार है. इसके पिछले हिस्से में फोल्डेबल टेबल और टेलेस्कोपिक अम्ब्रेला (छाता) दिया गया है. जिसे आप आउटिंग के दौरान फाइन डाइन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस कार में दो रेफ्रिजरेटर दिए गए हैं, जिसमें से को ख़ास तौर पर शैंपेन रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इस कार को तैयार करने में तकरीबन 4 साल का समय लगा है और इसमें 1,813 पार्ट्स को असेंबल किया गया है.