आपने एक कहावत तो सुनी होगी, "कभी गाड़ी नाव पर तो कभी नाव गाड़ी पर", हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को देखकर जेहन में यही कहावत घूम रही है.
जिसमें सड़क पर दौड़ती एसयूवी पर एक करोड़ों की लग्ज़री कार खड़ी है और इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में Hummer एसयूवी पर Rolls Royce Ghost कार को बांधा गया है.
दिलचस्प बात ये है कि, Hummer H2 एसयूवी आराम से सड़क पर चल रही है और इसके छत (Roof) पर रोल्स रॉयस की ये लग्जरी कार बेल्ट के माध्यम से बंधी हुई है.
Hummer H2 की छत पर एक लकड़ी का प्लेटफॉर्म देखा जा सकता है, जिस पर घोस्ट कार को रखा गया है और सावधानी से लक्जरी एसयूवी के सामने और पीछे के छोर पर बेल्ट बंधे हुए हैं.
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार का मालिक इस तरह से एसयूवी के उपर कार रखकर क्या करना चाहता है, लेकिन इस अनोखे कारनामे ने सड़क पर मौजूद लोगों का ध्यान आकर्षित जरूर किया है.
सड़क पर दौड़ती इस एसयूवी को देखकर मौके पर मौजूद लोग वीडियो बना रहे हैं और बड़े ही कौतुहल से देख रहे हैं. दोनों कारों के बारे में बात करें तो अपने सेग्मेंट में ये दोनों गाड़ियां काफी मशहूर हैं.
Hummer H2 एक फुल साइज एसयूवी है, जिसे अमेरिका की प्रमुख कार कंपनी जनरल मोटर्स द्वारा 2002 से लेकर 2009 के बीच मैन्युफैक्चर किया गया, हालांकि अब इसका प्रोडक्शन बंद है.
Hummer H2 में कंपनी ने 6.2 लीटर की क्षमता का V8 इंजन दिया है, जो कि 393 hp की दमदार पावर और 415 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
वहीं Rolls Royce Ghost दुनिया की सबसे लग्ज़री कारों में से एक है, इसमें 6.7 लीटर की क्षमता का V12 इंजन दिया गया है. भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होती है.