2 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर में भी बीते दिनों भारी बारिश हुई. जहां बारिश ने गर्मी से राहत दी वहीं कार चालकों के लिए ये एक मुसीबत भी बनी.
दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जल-जमाव हो गया. जिसका नतीजा रहा कि, कई कारें बरसात के पानी में फंस गईं.
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें Rolls-Royce Ghost जैसी लग्ज़री कार पानी में फंसी नज़र आ रही है. वहीं टाटा-मारुति की कारें आसानी से निकल जा रही हैं.
वीडियो में देख सकते हैं कि रोल्स रॉयस की ये लग्ज़री कार पानी में खड़ी है और ब्लिंकर्स ऑन हैं. दूसरी ओर अन्य वाहन आसानी से निकल रहे हैं.
बता दें कि, रोल्स रॉयस घोस्ट का ग्राउंड क्लीयरेंस महज 148 मिमी होता है. वहीं मारुति की सबसे छोटी कार ऑल्टो और सेलेरियो में 167 मिमी से 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
वीडियो में रोल्स रॉयस के बगल से एक कैब भी गुजर रही है. जो टाटा टिगोर कॉम्पैक्ट सेडान कार है. इसमें भी तकरीबन 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.
ज्यादा गाउंड क्लीयरेंस के चलते ये छोटी कारें भरे इलाकों में भी आसानी से निकल जाती हैं. इसके अलावा रोल्स रॉयस एक महंगी कार है, जाहिर है कि करोड़ों की कार को यूं बारिश के पानी में उतारना आसान बात नहीं है.
इसके अलावा रोल्स रॉयस घोस्ट लग्ज़री लैदर इंटीरियर केबिन के साथ आता है. जिसमें कंपनी एडवांस फीचर्स और तकनीक का इस्तेमाल करती है. इस कार में एक छाता भी दिया जाता है.
बता दें कि, भारतीय बाजार में Rolls-Royce Ghost की शुरुआती कीमत 6.95 करोड़ रुपये है. जो कि टॉप मॉडल के लिए 7.95 करोड़ रुपये तक जाती है.