जब भी लग्ज़री फीचर्स और अत्याधुनिक तकनीक से लैस कारों की बात होती है तो ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयल (Rolls Royce) का नाम सबसे उपर आता है.
रोल्स रॉयस की कारें अपनी लग्ज़री सुविधाओं और नज़र थाम लेने वाले डिज़ाइन के चलते दुनिया भर में मशहूर हैं, अब रोल्स की पहली इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने की योजना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Rolls Royce अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Spectre को आगामी 19 जनवरी को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च करने जा रहा है.
हालांकि, कंपनी ने पिछले साल नवंबर महीने में इसके एक यूनिट की डिलीवरी चेन्नई में एक बिजनेसमैन को की थी, जिसकी खूब चर्चा हुई थी.
Rolls-Royce Spectre कई मायनो में बेहद ही ख़ास है रोल्स रॉयस की पारंपरिक डिज़ाइन और शैली के साथ ही इस कार में मॉर्डन ड्राइवट्रेन देखने को मिलेगा.
Spectre में कंपनी ने स्पिलिट हेडलैंप डिज़ाइन, LED लाइटिंग के साथ सिग्नेचर पैंथोन ग्रिल, स्प्रिट ऑफ एक्टेसी (रोल्स-रॉयस का लोगो), 23 इंच के व्हील और स्लोपी रूफलाइन दिया है.
इसके पिछले हिस्से को भी बड़े ही संजीदगी से डिज़ाइन किया गया है, वर्टिकली LED टेललाइट के साथ क्रोम इंसर्ट का बखूबी इस्तेमाल देखने को मिलता है.
केबिन की बात करें तो ये सबसे अलग है, इसका इंटीरियर में अत्याधुनिक लग्ज़री फीचर्स के साथ ही स्टारलाइट हेडलाइनर दिया गया है. फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा ट्चस्क्रीन इसकी खूबी है.
इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 575bhp की पावर और 900Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि ICE इंजन वाले कई दिग्गज एसयूवी के मुकाबले दोगुना पावर जेनरेट करता है.
इसके इलेक्ट्रिक मोटर की पावर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, ये लग्ज़री कार महज 4.5 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
कंपनी ने इस कार में 102-kWh की क्षमता का दमदार बैटरी पैक दिया है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 520 किमी की रेंज प्रदान करती है.
कोच के दरवाजों को कैनाडेल पैनलिंग के साथ भी कस्टमाइज किया जा सकता है, जिसका नाम दक्षिणी फ्रांसीसी खाड़ी के नाम पर रखा गया है जहां सर हेनरी रॉयस और उनकी डिजाइन टीम ने अपनी सर्दियां बिताई थीं.
इस इलेक्ट्रिक कार का वजन 2,975 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 5,453 मिमी, चौड़ाई 2,080 मिमी और ऊंचाई 1,559 मिमी है.
लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. कार के लॉन्च के वक्त इससे जुड़ी और भी बहुत सी जानकारियां सामने आएंगी.