Royal Enfield ने नए साल की शुरुआत एक बड़े अपडेट के साथ ही है, कंपनी ने अपनी सबसे किफायती बाइक Hunter 350 को दो नए रंगों में पेश किया है.
अब Hunter 350 को कंपनी ने डैपर 'O' और डैपर 'G' वेरिएंट में पेश किया है, इसमें 'O' अक्षर नए कलर ऑरेंज और 'G' नए कलर ग्रीन को दर्शाता है. यानी ये दो नए रंग ऑरेंज और ग्रीन में उपलब्ध होगी.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये लेकिन इस नए कलर वेरिएंट्स की कीमत 1.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) से शुरू होती है.
आरेंज कलर वेरिएंट की बात करें तो इसे फ्यूल टैंक को नया लुक मिला है और RE के लोगो को और भी हल्का शेड दिया गया है. वहीं ग्रीन वेरिएंट को ब्रिटिश ग्रीन कलर से सजाया गया है.
इस बाइक में कंपनी ने 349 सीसी की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
181 किलोग्राम के इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, सामान्य तौर पर ये बाइक 40 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. हालांकि माइलेज राइडिंग स्टाइल और रोड कंडिशन पर निर्भर करता है.
रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 में विंटेज स्टाइल वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है. इसके अलावा स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
बेस फैक्ट्री वेरिएंट में ओडोमीटर, फ्यूल गेज, दो ट्रिप मीटर और मेंटेनेंस इंडिकेटर वाला डिजिटल डिस्प्ले मिलता है. मिड और प्रीमियम वेरिएंट को डिजिटल स्क्रीन से लैस किया गया है.