Royal Enfield ला रहा है 250cc की सस्ती बाइक! कीमत होगी बस इतनी

13 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने में व्यस्त है.

Credit: Royal Enfield/IG

350 सीसी, 450 सीसी, 650 सीसी के बाद अब कंपनी 250 सीसी सेग्मेंट में उतर रही है.

Credit: Royal Enfield/IG

ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड अपनी नई 250 सीसी की इंजन क्षमता वाली बाइक पर काम कर रहा है, जिसे बहुत जल्द बाजार में उतारा जाएगा.

Credit: Royal Enfield/IG

जब कंपनी ने हंटर 350 को बाजार में लॉन्च किया था. उसी वक्त कंपनी ने फैसला कर लिया था कि वो न केवल बाइक के साइज बल्कि प्राइस में भी ज्यादा अफोर्डेबल मॉडलों को पेश करेगी.

Credit: Royal Enfield/IG

बताया जा रहा है कि, रॉयल एनफील्ड लंबे समय से इस बाइक को पेश करने पर विचार कर रहा था. जिसका कोडनेम 'V' है. ये एक स्ट्रेट फॉरवर्ड ऑर्किटेक्चर पर बेस्ड किफायती बाइक होगी.

Credit: Royal Enfield/IG

हालांकि अभी इस बाइक के नाम और तकनीकी फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन ये कंपनी के लाइन-अप में मौजूद ज्यादा एडवांस होगी.

Credit: Royal Enfield/IG

इस बाइक के बाजार में आने के बाद रॉयल एनफील्ड की पहुंच और पकड़ दोनों ही कीमतों के आधार पर ज्यादा आसान हो जाएगी. 

Credit: Royal Enfield/IG

ख़बर ये भी है कि, कंपनी इस बाइक को 1.50 लाख रुपये से भी कम कीमत में बाजार में उतार सकती है. इस समय कंपनी की सबसे सस्ती बाइक के तौर पर Hunter 350 मौजूद है. 

Credit: Royal Enfield/IG

हंटर 350 की शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये है जो कि टॉप मॉडल के लिए 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

Credit: Royal Enfield/IG

चूंकि इस नई बाइक का इंजन छोटा होगा तो इसका वजन भी कम होगा. इसके अलावा कंपनी इसमें कुछ ऐसे कंपोनेंट्स का इस्तेमाल कर सकती है जिससे इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके.

Credit: Royal Enfield/IG