Royal Enfield की इन 3 बाइक्स ने मचाई धूम! ताबड़तोड़ बिकी Bullet

25 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड के लिए बीता फरवरी काफी शानदार रहा है. कंपनी ने इस महीने साल-दर-साल बिक्री में  जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है.

रायल एनफील्ड ने फरवरी में कुल 80,799 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 67,922 यूनिट के मुकाबले तकरीबन 19% ज्यादा है.

कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल 350 सीसी सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड सबसे ज्यादा है. हालांकि हालिया लॉन्च गुरिल्ला और शॉटगन ने भी कुछ ग्राहकों को जोड़ने में मदद की है.

हमेशा की तरह Classic 350 कंपनी की बेस्ट सेलर रही है. फरवरी में इसके 30,641 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 28,310 यूनिट के मुकाबले 8% ज्यादा है.

1- Classic 350

कीमत: 1.93 लाख

Bullet 350 सेकंड बेस्ट सेलिंग मॉडल बनी है. फरवरी में इसके 19,244 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 13,944 यूनिट के मुकाबले 38% ज्यादा है.

कीमत: 1.74 लाख

2- Bullet 350 

फरवरी में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Hunter 350 के कुल 16,599 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 12,122 यूनिट के मुकाबले 36% ज्यादा है.

कीमत: 1.50 लाख

3- Hunter 350 

Meteor 350 की बिक्री में 11% की गिरावट देखने को मिली है. बीते फरवरी में इसके 7,207 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल फरवरी में 8,125 यूनिट थे.

कीमत: 2.06 लाख

4- Meteor 350

Himalayan बिक्री में पांचवे पायदान पर है. इसकी बिक्री भी 5% गिरी है. फरवरी में इसके 2,158 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल फरवरी में 2,278 यूनिट थे.

कीमत: 2.85 लाख

5- Himalayan

650 सीसी सेग्मेंट के इंटरसेप्टर और कॉन्टनेंटल ने 39% की ग्रोथ दर्ज की है. इन दोनों बाइक्स के कुल 2,882 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल फरवरी में 2,070 यूनिट थे.

कीमत: 3.03 लाख

6- Interceptor