Year Ender 2023: इस साल इन 5 धांसू बाइक्स ने बनाई हेडलाइन, जमकर बटोरी सुर्खियां

27 December 2023

BY: Ashwani Kumar

साल 2023 देश के ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा. चारपहिया से लेकर दोपहिया तक, बदलाव के मुहाने पर खड़ा ये साल कई बड़े लॉन्च का गवाह रहा.

BIKE Launched in 2023

इस साल देश में 5 ऐसी बाइक्स भी लॉन्च हुई जिनका इंतज़ार बाइक लवर्स को लंबे समय से था. इन नई बाइक्स में बाजार में आने के बाद जमकर सुर्खियां बटोरी, देखें लिस्ट- 

रॉयल एनफील्ड ने इस साल सितंबर महीने में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन बुलेट 350 को लॉन्च किया. बड़े बदलाव के साथ आने वाली इस क्लॉसिकल बाइक को 1.74 लाख रुपये में पेश किया गया. 

5- Bullet 350

रॉयल एनफील्ड की दूसरी पेशकश के तौर पर Himalayan 450 को लॉन्च किया गया. कंपनी ने नई हिमालयन की शुरुआती कीमत 2.69 लाख रुपये तय की है. इसमें भी कई बदलाव किए गए हैं.

4- Himalayan 450

हीरो मोटोकॉर्प ने अगस्त महीने में अपनी आइकॉनिक बाइक Hero Karizma XMR को लॉन्च किया. 210 सीसी के नए 4V, DOHC लिक्विड कूल्ड इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 1.73 लाख रुपये तय की गई.

3- Hero Karizma

हार्ले और हीरो की साझेदारी में जुलाई महीने में सबसे सस्ती मेड-इन-इंडिया Harley X440 को लॉन्च किया गया. 440 सीसी के इंजन से लैस इस बाइक को महज 2.29 लाख रुपये में लॉन्च किया गया.

2- Harley-Davidson X440

हार्ले को टक्कर देने के लिए जुलाई महीने में ही ब्रिटिश कंपनी Triumph ने अपने किफायती बाइक Speed 400 को लॉन्च किया. 398 सीसी के इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 2.23 लाख रुपये तय की गई. 

1- Triumph Speed 400