1 August 2024
BY: Aaj Tak Auto
रॉयल एनफील्ड लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगा है. कंपनी आगामी 12 अगस्त को अपने मशहूर मॉडल Classic 350 के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने वाली है.
सांकेतिक तस्वीर
दूसरी ओर कंपनी एक बड़ी तैयारी में है. रॉयल एनफील्ड के सबसे पुराने मॉडल बुलेट को अब बड़े इंजन के साथ बाजार में उतारने की योजना है.
सांकेतिक तस्वीर
जानकारी के अनुसार रॉयल एनफील्ड ने Bullet 650 Twin के नाम से नया ट्रेडमार्क फाइल करवाया है. ये नई बाइक सुपर मेट्योर और शॉटगन के लाइनअप में शामिल होगी.
सांकेतिक तस्वीर
हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान अलग-अलग मौकों पर कई बार स्पॉट किया गया है. इस बाइक में 648 सीसी की क्षमता का बड़ा इंजन दिया जाएगा.
सांकेतिक तस्वीर
इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी अपने मेट्योर और शॉटगन 650 में भी करती है. हालांकि इसका लुक और डिज़ाइन काफी हद तक मौजूदा बुलेट जैसा ही होगा.
सांकेतिक तस्वीर
ये कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती 650 सीसी की बाइक होगी. यानी जो लोग कम बजट में पावरफुल सवारी का मजा लेना चाहते हैं उनके लिए ये बाइक मुफीद होगी.
सांकेतिक तस्वीर
इस समय सुपर मेट्योर 650 की शुरुआती कीमत 3.64 लाख रुपये है. वहीं शॉटगन 650 की कीमत 3.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
सांकेतिक तस्वीर
Bullet 650 में कंपनी कुछ नए और एडवांस फीचर्स को शामिल कर सकती है. इस बाइक को 2025 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है.
सांकेतिक तस्वीर