Royal Enfield ने लॉन्च किया नई Bullet, जबरदस्त लुक और कीमत है इतनी

25 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर मोटरसाइकिल Bullet के नए कलर वेरिएंट को लॉन्च किया है. 

कंपनी ने अपनी बुलेट को नए मिलिट्री सिल्वर ब्लैक और मिलिट्री सिल्वर रेड वेरिएंट में पेश किया है, इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

ये नया कलर वेरिएंट Royal Enfield Bullet के स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले तकरीबन 6,000 रुपये तक महंगा है. 

नए कलर स्कीम के अलावा इस बाइक में हैंड-पेंटेड सिल्वर पिन-स्ट्रिप का इस्तेमाल किया गया है. जो कि बाइक के विजुअल अपियरेंस को बेहतर बनाते हैं.

इसके अलावा बाइक में अन्य मैकेनिकल, फीचर या हॉर्डवेयर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. तकनीकी रूप से ये बाइक पहले जैसी ही है.

इसके हायर वेरिएंट में कंपनी ने गोल्डेन हैंड पिन-स्ट्रिपिंग का इस्तेमाल किया है, जिसकी कीमत 1,97,436 रुपये तय की गई है. 

पहले की ही तरह इस बाइक में 349 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर J सीरीज इंजन दिया गया है जो कि 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.