Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक पर टूट पड़े लोग! बिक गई 5 लाख मोटरसाइकिल

28 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की डिमांड न केवल भारत में बल्कि विदेशी बाजार में भी खूब है. 

रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक एक से बढ़कर एक कई मॉडल शामिल हैं. लेकिन कंपनी की सबसे सस्ती बाइक ने एक शानदार माइलस्टोन अपने नाम किया है.

हम बात कर रहे हैं 'Hunter 350' की. जी हां, ब्रांड के सबसे सस्ती बाइक के तौर पर पेश की जाने वाली इस मोटरसाइकिल के अब तक 5 लाख से ज्यादा यूनिट़्स की बिक्री की जा चुकी है.

रॉयल एनफील्ड ने अगस्त 2022 में Hunter 350 को लॉन्च किया था. भारतीय बाजार में महज 1.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस बाइक की डिमांड विदेशों में भी खूब है.

बता दें कि, हंटर 350 की बिक्री का ये आंकड़ा केवल भारतीय बाजार का नहीं है. बल्कि इसमें ग्लोबल मार्केट की सेल भी शामिल है. आइये जानें क्या ख़ास है इस बाइक में- 

Hunter 350 में कंपनी ने अपने अन्य बाइक्स की ही तरह 349 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया है. जो 20.4 PS की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

महज 181 किग्रा वजन वाली ये बाइक कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे हल्की बाइक है. ये बाइक रेट्रो और मेट्रो नाम से दो वेरिएंट और 8 यूनिक कलर ऑप्शन में आती है.

रेट्रो वेरिएंट में ट्यूब-टाइप टायर के साथ स्पोक व्हील, सिंगल-चैनल ABS के साथ 153 मिमी रियर ड्रम ब्रेक और सेमी-डिजिटल सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. 

दूसरी ओर, मेट्रो में ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील, डुअल-चैनल ABS के साथ 270 मिमी रियर डिस्क ब्रेक और एक स्मार्ट सेमी-डिजिटल सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

रेट्रो वेरिएंट में बेसिक स्विचगियर दिए गए हैं जबकि मेट्रो में पुराने जमाने के फैंसी रोटरी स्विच मिलते हैं. जो इसे और आकर्षक बनाते हैं.

आमतौर पर Hunter 350 बाइक तकरीबन 40 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. हालांकि रियल वर्ल्ड माइलेज ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडिशन पर भी निर्भर करता है.