1 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Bharat Mobility Expo 2024) में दुनिया भर से आए वाहन निर्माता एक से बढ़कर एक नए वाहनों और कॉन्सेप्ट को पेश कर रहे हैं.
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने इस बार मोबिलिटी शो में अपनी ख़ास नई क्लॉसिक 350 को पेश किया है.
ये नई Royal Enfield Classic 350 रेगुलर मॉडल का ही नया फ्लेक्स-फ्यूल (Flex-Fuel) वर्जन है. जो कि पेट्रोल-इथेनॉल ब्लेंड पर दौड़ेगी.
इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला फ्यूल रेगुलर पेट्रोल नहीं होगा. बल्कि इसके फ्यूल में 85 प्रतिशत इथेनॉल की ब्लेंडिंग होगी.
कंपनी ने बाइक के मैकेनिज़्म में मामूली बदलाव कर इस इंजन को डेवलप किया है, इसके अलावा परफॉर्मेंस में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखने को मिलता है.
इसमें पहले की ही तरह 349cc की क्षमता का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
देखने में इस बाइक में कोई बड़ा अंतर नहीं मिलता है. इसमें फ्यूल टैंक पर स्पेशल ग्रीन और रेड पेंट स्कीम दिया गया है, जो कि विजुअली इस बाइक को रेगुलर मॉडल से भिन्न करता है.
अभी कंपनी ने इस बाइक को केवल प्रदर्शित मात्र किया है और इसे लॉन्च नहीं किया गया है. बता दें कि, मौजूदा क्लॉसिक 350 की कीमत 1.93 लाख रुपये से लेकर 2.25 लाख रुपये के बीच है.