23 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के सबसे मशहूर मॉडल Classic 350 को बड़ा अपडेट देने की तैयारी में है.
सांकेतिक तस्वीर
ऑटोकार प्रोफेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी Classic 350 के नए अपडेटेड मॉडल पर काम कर रही है. ऐसा पहली बार होगा जब नए क्लॉसिक 350 को कोई अपडेट मिलेगा.
सांकेतिक तस्वीर
बता दें कि, Royal Enfield ने साल 2021 में क्लॉसिक 350 को बिल्कुल नए J-सीरीज इंजन के साथ बाजार में उतारा था. तब से बाइक की कीमतों को कई बार बढ़ाया गया लेकिन कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला था.
सांकेतिक तस्वीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी बाजार में 5 नए मॉडलों को पेश करने की तैयारी में है. जिसमें क्लॉसिक 350 भी शामिल है. इसे इसी वित्तीय-वर्ष में लॉन्च किया जा सकता है.
सांकेतिक तस्वीर
रिपोर्ट में बताया गया है कि, कंपनी ने FY25 के लिए अपने बिजनेस प्लान के तौर पर चालू वित्तीय वर्ष में 1200 करोड़ रुपये से 1400 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है.
सांकेतिक तस्वीर
हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि, नई Classic 350 में किस तरह के बदलाव किए जाएंगे. या फिर बाइक में कौन से नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा.
सांकेतिक तस्वीर
लेकिन माना जा रहा है कि, ग्राहकों के फीडबैक के अनुसार कंपनी नई क्लॉसिक 350 को और बेहतर बनाकर बाजार में उतारेगी. ये रॉयल एनफील्ड की बेस्ट सेलिंग बाइक है.
सांकेतिक तस्वीर
मौजूदा क्लॉसिक 350 में कंपनी ने 349 सीसी का J-सीरीज इंजन इस्तेमाल किया है. इस बाइक की कीमत 1.93 लाख रुपये से लेकर 2.25 लाख रुपये के बीच है.
सांकेतिक तस्वीर