Classic 650 का कौन सा कलर-वेरिएंट है आपके बजट में बेस्ट? देखें डिटेल

27 March 2025

BY: Aaj Tak Auto

रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी नई बाइक Classic 650 को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. 

आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

लुक और डिज़ाइन के मामले में ये बाइक अपने सिब्लिंग मॉडल Classic 350 से काफी मिलती-जुलती है. जो सबसे बड़ा बदलाव आपको देखने को मिलता है वो है इसका इंजन. 

इस बाइक में 648 सीसी की क्षमता का परखा हुआ पैरेलल-ट्विन इंजन लगा है जो 47hp की दमदार पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

243 किलोग्राम वजन के साथ, क्लासिक 650 ट्विन रॉयल एनफील्ड लाइनअप में सबसे वजनदार मॉडल है. 

अगर सुपर मेटियोर को छोड़ दिया जाए तो 14.8 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ ये रॉयल एनफील्ड की किसी भी बाइक के मुकाबले सबसे बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है. 

इसके सीट की उंचाई 800 मिमी है और बाइक में 154 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है. जो हर तरह के रोड कंडिशन के लिहाज से काफी बेहतर है.

Classic 650 कुल चार अलग-अलग कलर वेरिएंट में आ रही है. जिसमें ब्रंटिंगथोरपे ब्लू, वल्लम रेड, टीज और ब्लैक क्रोम शामिल हैं. आगे देखें इनकी कीमत-

ब्रंटिंगथोरपे ब्लू क्लॉसिक 650 का एंट्री लेवल मॉडल है. ब्लू कलर में ये बाइक काफी आकर्षक लग रही है.

कीमत: 3.37 लाख रुपये

ब्रंटिंगथोरपे ब्लू

ब्रंटिंगथोरपे ब्लू और वल्लम रेड दोनों वेरिएंट की कीमत में कोई अंतर नहीं किया गया है. दोनों ही 3.37 लाख रुपये की कीमत में आ रही हैं.

कीमत: 3.37 लाख रुपये

वल्लम रेड

टील एक बेहद ही यूनिक कलर ऑप्शन है. जो इससे पहले क्लॉसिक 350 में भी देखने को मिला था.

कीमत: 3.41 लाख रुपये

टील

ब्लैक क्रोम, क्लॉसिक 650 का सबसे महंगा मॉडल है. ब्लैक पेंट-स्कीम के साथ इस बाइक में क्रोम का भरपूर इस्तेमाल किया गया है.

कीमत: 3.50 लाख रुपये

ब्लैक क्रोम