16 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में ज्यादा तेजी देखी जा रही है. लेकिन तकरीबन हर किसी को रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार है.
ऐसा माना जा रहा है कि, बहुत जल्द ही ये इंतजार भी खत्म होने वाला है. आखिरकार लंबे इंतजार के बाद रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में एंट्री करने जा रहा है.
रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड आगामी 4 नवंबर को ग्लोबल मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक के तौर पर Classic Electric को पेश करने की तैयारी में है.
कंपनी ने अपने आने वाले इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए एक डेडिकेटेड वेबसाइट भी लॉन्च किया है. जिस पर बाइक का एक टीजर भी जारी किया गया है.
रॉयल एनफील्ड अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक को इटली में शुरू होने वाले EICMA मोटर शो के एक दिन पहले दुनिया के सामने पेश करेगा.
इससे पहले भी क्लॉसिक के इलेक्ट्रिक अवतार की टेस्टिंग चर्चा होती रही है. इस बाइक की टेस्टिंग की कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई थीं.
इसके अलावा इस बाइक के पेटेंट की तस्वीरें भी सामने आई थीं. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि कंपनी रेट्रो-मॉर्डन डिज़ाइन को फॉलो करेगी.
हालांकि अभी इस बाइक से जुड़ी तकनीकी जानकारियां सामने नहीं आई हैं. लेकिन माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड ही ये इलेक्ट्रिक बाइक बड़े बैटरी पैक से लैस होगी.
बीते साल नवंबर में EICMA मोटर शो के दौरान Royal Enfield ने अपने पहले इलेक्ट्रिक बाइक के कॉन्सेप्ट मॉडल से पर्दा उठाया था. इस कॉन्सेप्ट को 'HIM-E' नाम दिया गया.
इसमें एक बड़ी विंडस्क्रीन के साथ एक राउंड शेप फुल-एलईडी हेडलैंप और एक आकर्षक टैंक मिलता है जो सीधे सिंगल-पीस सीट से जोड़ा गया है.
इसके फ्यूल टैंक में इलेक्ट्रिकल सेटअप्स दिए हैं जो कि संभवत: बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को एक साथ जोड़ने का काम करते हैं.
इसके अलावा इसके फ्रंट में अप-साइड डाउन फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ एड्जेस्टेबल रियर शॉक सस्पेंशन दिया गया है.
HIM-E कॉन्सेप्ट में चार्जिंग पोर्ट को फ्यूल टैंक के उपर दिया गया है, इसके अलावा बाइक में हिमालयन के ही तर्ज पर एक LCD पैनल भी देखने को मिल रहा है.