Royal Enfield ने रचा इतिहास, बेची 10 लाख बाइक्स, आधे लोगों ने खरीदा ये मॉडल

1 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

रॉयल एनफील्ड ने बीते मार्च में वाहनों की बिक्री के मामले में इतिहास रच दिया है. कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है.

कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में रॉयल एनफील्ड ने 10 लाख बाइक्स (घरेलू और एक्सपोर्ट) की बिक्री आंकड़ा पार किया है. 

ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने एक साल में इतनी ज्यादा मोटरसाइकिलों की बिक्री की है. इसके पीछे लगातार लॉन्च किए जाने वाले नए मॉडल प्रमुख कारण हैं. 

रॉयल एनफील्ड ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान 10,09,900 यूनिट मोटसाइकिलों की बिक्री की है. जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 11% ज्यादा है.

11% बढ़ी कुल बिक्री

इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 9,02,757 बाइक्स बेचे हैं. वहीं एक्सपोर्ट मार्केट में 37% की शानदार ग्रोथ के साथ कुल 1,07,143 यूनिट बेचे गए हैं.

37% बढ़ा एक्सपोर्ट

इस वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा डिमांड कंपनी की सबसे सस्ती बाइक 'Hunter 350' की रही है. कंपनी ने इसके 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है. 

हंटर की धूम

दूसरी ओर Super Meteor 650 ने भी सेग्मेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है और इसके 50,000 यूनिट्स की बिक्री की गई है.

Super Meteor 650

आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक और रॉयल एनफील्ड के सीईओ बी गोविंदराजन ने इसे कंपनी के लिए एक “असाधारण वर्ष” कहा क्योंकि कंपनी 125वें वर्ष में प्रवेश कर रही है.

Super Meteor 650