शानदार लुक... जबरदस्त रेंज, आ रही है Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक!

6 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है. ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक्स का बेसब्री से इंतजार है. गाहे बगाहे Royal Enfield के इलेक्ट्रिक मॉडल को लेकर कई ख़बरें भी आती रही हैं. 

लेकिन एक ताजा ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड अपने इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट को कल से इटली के मिलान शहर में शुरू होने वाले EICMA मोटर शो में पेश कर सकता है. 

Credit: Stark

हालांकि ये रॉयल एनफील्ड की तरफ से पेश की जाने वाली सटीक इलेक्ट्रिक बाइक नहीं होगी, बताया जा रहा है कि ये ब्रांड के इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य की एक झलक दिखाएगी. 

Credit: Stark

ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार संभव है कि इस बाइक को स्पेनिश ब्रांड Stark के साथ मिलकर डेवलप किया जाएगा, जिसके बारे में इससे पहले भी चर्चा हो चुकी है. 

Credit: Stark

स्पेनिश इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप Stark एक डर्ट बाइक्स के निर्माण के लिए मशहूर है और पिछले साल रॉयल एनफील्ड ने इस ब्रांड का अधिग्रहण किया था. 

Credit: Stark

रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयल एनफील्ड की ये इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट स्टॉर्क मोटरसाइकिल के ही प्लेटफॉर्म पर डेवलप की जा रही है, जिसकी तस्वीर आप उपर देख रहे हैं. 

Credit: Stark

हालांकि अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि, कंपनी Stark VARG के कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करेगी या नहीं. क्योंकि VARG एक मशहूर इलेक्ट्रिक डर्ट बाइक है, जिसका वजन महज 118 किग्रा है. 

Credit: Stark

इससे पहले कंपनी के सीईओ सिद्धार्थ लाल ने अपने बयान में कहा था कि, "रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक लाने में जल्दबाजी नहीं करेगा, लेकिन टीम एक इलेक्ट्रिक बाइक पर दिन-रात मेहनत कर रही है."

Credit: Instagram

फिलहाल, रॉयल एनफील्ड के आने वाले इलेक्ट्रिक मॉडल के बैटरी पैक, स्पेसिफिकेशन इत्यादि के बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन कंपनी जब भी इसे पेश करेगी वो बेहतर रेंज और तकनीक से लैस होगी.

Credit: Stark

रिपोर्ट्स की माने तो रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने में तकरीबन 2 साल का समय लगेगा, यानी कि इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है.  नोट: ये सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं.