इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है. बाइक्स से लेकर स्कूटर तक तकरीबन हर सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक ऑप्शन हैं.
ग्राहकों को अब रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक्स का बेसब्री से इंतजार है. गाहे बगाहे इसके इलेक्ट्रिक मॉडल को लेकर कई ख़बरें भी आती रही हैं.
लेकिन एक ताजा ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड अपने इलेक्ट्रिक मॉडल को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है.
यदि सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल तक रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च भी कर दिया जाएगा.
दिलचस्प बात यह है कि रॉयल एनफील्ड दो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर आर्किटेक्चर पर काम कर रहा है.
एक इन-हाउस कोडनेम 'L1A' और दूसरा स्टार्क मोटरसाइकिल नामक स्पेनिश इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप के सहयोग से तैयार किया जा रहा है.
RE की ये आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाजार तक ही सीमित नहीं होगी, इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पेश किया जाएगा. पूरी डिटेल्स नीचे पढ़ें.