19 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अपनी आने वाली नई बाइक 'Goan Classic 350' का आधिकारिक टीजर जारी कर दिया है.
इस नई बाइक को आगामी 23 नवंबर को ऑफिशियल बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. इस बाइक की चर्चा लंबे समय से हो रही थी.
नई Goan Classic 350 काफी हद तक मौजूदा क्लॉसिक मॉडल से मिलती-जुलती होगी. इसमें कंपनी वही इंजन दे रही है जो क्लॉसिक में मिलता है.
इस बाइक को 349 सीसी की क्षमता के इंजन से लैस किया गया है. जो 20 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
सांकेतिक तस्वीर
ये एक बॉबर स्टाइल बाइक है जिसमें ट्युबलर डाउन-ट्यूब फ्रेम पर तैयार किया गया है. इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन मिलेगा.
सांकेतिक तस्वीर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस इस बाइक का वजन 197 किग्रा होगा. इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा.
सांकेतिक तस्वीर
इस बाइक का हॉर्डवेयर काफी अलग होगा. इसमें व्हाइट टायर वॉल (पहियों के साइड वॉल पर व्हाइट कलर), U-शेप हैंडलबार, डिटैचेबल पिलन सीट इत्यादि दिए जा सकते हैं.
सांकेतिक तस्वीर
रॉयल एनफील्ड बाइक पर ट्रिपर नेविगेशन भी लगा सकता है. अगर इसे कई वेरिएंट में पेश किया जाता है, तो हमें उम्मीद है कि इसमें सिंगल और डुअल-चैनल ABS मिलेगा.
सांकेतिक तस्वीर
हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन उम्मीद है कि इसे 2.10 लाख रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है.
सांकेतिक तस्वीर