एग्रेसिव लुक... धांसू इंजन! रॉयल एनफील्ड कल लॉन्च करेगा 'Guerilla 450'

16 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक नया अपडेट देने जा रही है.

रॉयल एनफील्ड कल (17 जुलाई 2024) स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित एक कार्यक्रम में नई गुरिल्ला 450 लॉन्च करेगा. आयोजन भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होगा.

यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई और शेरपा 450cc इंजन से लैस बिल्कुल नई बाइक होगी.

हिमालयन 450 पर आधारित गुरिल्ला 450 का डिजाइन इससे काफी हद तक अलग होगा. नियो-रेट्रो रोडस्टर लुक में आने वाली इस बाइक में गोल हेडलैंप, स्प्लिट सीट सेटअप और 17-इंच के अलॉय व्हील होंगे.

इसके अलावा, इसमें हिमालयन 450 के समान ही गोल TFT डिस्प्ले मिलेगा. इसमें बिल्ट-इन गूगल मैप्स नेविगेशन सहित कई सुविधाएं दी जाएंगी, जबकि लोअर-स्पेक वेरिएंट में सेमी-डिजिटल कंसोल मिलेगा.

गुरिल्ला में 452cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 39.5bhp की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.

सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क सेटअप और पीछे मोनोशॉक यूनिट सस्पेंशन मिलेगा. जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे.

हिमालयन की तुलना में मोटरसाइकिल में सीट की ऊंचाई कम और ग्राउंड क्लीयरेंस भी कम होने की उम्मीद है.

संभव है कि कंपनी इसे 2.3 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च करे. इसका मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400, हीरो मावरिक 440, हार्ले डेविडसन X440 और बजाज डोमिनार 400 से होगा.