30 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश कर प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड तेजी से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार करने में लगी है.
कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई बाइक Guerrilla 450 को लॉन्च करने जा रही है. हाल ही में इसका एक नया टीजर जारी किया गया है.
Credit: Guymartin/IG
टीजर के अनुसार नई Guerrilla 450 को कंपनी आगामी 17 जुलाई को लॉन्च करेगी. बाजार में ये हंटर 350 से ज्यादा पावरफुल विकल्प के तौर पर उपलब्ध होगी.
Credit: Guymartin/IG
कंपनी इस बाइक में 452 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड सिंगल सिलिंडर DOHC इंजन का इस्तेमाल कर रही है. जो 40.02 PS की पावर और 40Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से कनेक्ट किया जाएगा, जो स्लिपर एंड असिस्ट क्लच सिस्टम के साथ आता है.
Credit: Guymartin/IG
इस बाइक में कुछ कंपोनेंट्स और मैकेनिकल पार्ट हिमालयन 450 से लिए गए हैं. इसमें आप-साइड-डाउन (USD) के बजाय पारंपरिक टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है.
Credit: Guymartin/IG
इससे पता चलता है कि, रॉयल एनफील्ड इस बाइक की कीमत को कम से कम रखने का प्रयास कर रही है. बाजार में इसका मुकाबला ट्रायंप स्पीड 400 से होगा.
17-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील और पिछले हिससे में मोनोशॉक सस्पेंशन से लैस गुरिल्ला 450 में डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जाएगा.
Credit: Guymartin/IG
हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ कहना मुश्किल है. लेकिन माना जा रहा है कि, इस बाइक को कंपनी 2.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकती है.
Credit: Guymartin/IG