आ रहा है Guerrilla 450
BY: Aaj Tak Auto
रॉयल एनफील्ड इस साल के अंत तक अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को तगड़ा अपडेट देने की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी ने अपनी नेक्स्ट जेनरेशन Bullet 350 को लॉन्च किया था.
अब कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने नए वाहन के तौर पर 'Guerrilla 450' नाम के ट्रेडमार्क को रजिस्टर करवाया है. बताया जा रहा है कि, कंपनी इस नाम का इस्तेमाल अपने नए बाइक के लिए करेगी.
इस ट्रेडमार्क का एक डॉक्युमेंट ऑनलाइन लीक हो गया है, जिसमें रजिस्टकर्ता के तौर पर आयशर मोटर्स लिमिटेड का नाम लिखा है.
जैसा कि नाम से पता चलता है, कंपनी इस बाइक में 450 सीसी की क्षमता का इंजन इस्तेमाल कर सकती है, इसके पहले भी ये बात सामने आ चुकी है कि कंपनी 450 सीसी सेग्मेंट में कुछ नए मॉडल पेश करेगी.
ये कंपनी के मौजूदा Himalayan 450 रेंज में शामिल होगी, लेकिन कंपनी इसके लुक और डिजाइन को अलग करने की कोशिश जरूर करेगी.
Royal Enfield के लाइन-अप में कई नए मॉडल शामिल हैं, जिनमें से नई गुरिल्ला 450 भी एक होगी. अभी ये नहीं कहा जा सकता है कि, कंपनी इस नाम का इस्तेमाल स्क्रैंबलर, रोडस्टर या कैफे रेसर किस तरह के बाइक के लिए करेगी.
हालांकि स्क्रैंबलर और रोडस्टर मॉडल को कई अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट जरूर किया गया है. संभव है कि बहुत जल्द ही इस बाइक को बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा.
दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड अपनी मशहूर एडवेंचर टुअरर बाइक Himalayan 450 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को भी बाजार में उतारने की तैयारी में है. इस बाइक को ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा.
हाल ही में नई Himalayan 450 का एक टीजर भी जारी किया गया था, जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि इस बाइक को सितंबर महीने के अंत तक बाजार में उतारा जा सकता है. नोट: सभी सांकेतिक तस्वीरें