Royal Enfield आगामी 7 नवंबर को अपनी नई बाइक Himalayan 452 को लॉन्च करने जा रही है. इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने अब तक कई टीजर जारी किए हैं.
नए टीजर वीडियो में आने वाली नई Himalayan 452 की ताकत को दिखाया गया है, इस बाइक की टेस्टिंग नदी, रेत, पहाड़ तकरीबन हर ऑफरोडिंग लोकेशन पर की गई है.
नई Himalayan 452 से और भी बेहतर ऑफरोडिंग स्किल की उम्मीद कर सकते हैं, कंपनी ने इस बाइक में कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं.
कंपनी ने इस बाइक की टेस्टिंग हिमालयन रेंज में की है, जो दुर्गम इलाकों में बाइक को दौड़ाते हुए देखी जा सकती है. ये एक किफायती एडवेंचर टुअरर बाइक है जो कि ऑफरोडिंग के शौकीनों को बेशक पसंद आएगी.
हालाँकि, यह पिछले मॉडल की तरह एक हार्डकोर ऑफ-रोडर नहीं है और इसके डिजाइन में रोडस्टर, स्क्रैम्बलर और अन्य बॉडी टाइप की मोटरसाइकिलों का मिश्रण देखने को मिल रहा है.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में कंपनी ने बिल्कुल नए 451.65 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि तकरीबन 40 bhp की पावर और 40-45 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी.
हालांकि कंपनी ने अभी इसके स्पेसिफिकेशन डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें कंपनी 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ असिस्ट क्लच सिस्टम का इस्तेमाल करेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक का वजन Himalayan 411 के मुकाबले तकरीबन 3 किग्रा कम होगा जो कि तकरीबन 196 किलोग्राम हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टी लॉन्च के वक्त हो सकेगी.
इसमें 1510 मिमी का व्हीलबेस मिलने की उम्मीद है जो कि इसे मौजूदा Himalayan 411 के मुकाबेल इसे ज्यादा लंबा बनाती है. इसके हाइट तकरीबन 1316 मिमी हो सकती है.
फीचर्स के तौर पर इस बाइक में LED लाइटिंग, अप-साइड डाउन फॉर्क फ्रंट सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा. बाइक डुअल क्लच एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है.
बताया जा रहा है कि, कंपनी नई Himalayan 452 में सर्कूलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चौड़े हैंडलबार और स्पलिट सीट दिए जाएंगे. इसके अलावा बाइक को तीन अलग-अलग कलर स्कीम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है.
नई Himalayan 452 को कंपनी तकरीबन 2.75 लाख रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है, बाजार में ये बाइक केटीएम और हाल ही में लॉन्च हुए Triumph Scrambler को टक्कर देगी.