10 March 2023 By: Aajtak.in

बुलेट प्रेमियों को झटका, RE की इस बाइक में मिली बड़ी खामी!

Heading 3

Royal Enfield Himalayan

रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक Himalayan में तकनीकी खराबी देखने को मिली है. 

इसके बाद रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के कुछ यूनिट्स को वापस मंगवाया है. 

1 मार्च 2017 और 28 फरवरी 2021 के बीच जो बाइक्स बनीं, उनमें ब्रेकिंग की समस्या मुमकिन है. 

कंपनी इस समस्या से प्रभावित तकरीबन  4,891 यूनिट्स को ठीक कराने के लिए वापस मंगवा रही है. 

हालांकि, ये मामला भारत का नहीं बल्कि, अमेरिकी बाजार का है. इसलिए आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है. 

ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये समस्या कंपनी द्वारा बाइक्स में इस्तेमाल किए जाने वाले कैलीपर्स से संबंधित है. 

कंपनी ने प्रभावित मोटरसाइकिलों के फ्रंट और रियर ब्रेक कैलीपर्स को बदलने के लिए स्वैच्छिक रिकॉल की घोषणा की है. डिटेल्स नीचे जानें. 

Click Here