26 Feb 2023 By: Aajtak.in

इस 'किफायती' बुलेट ने मचाया बवाल, 6 महीने में बिक गई 1 लाख! 

Heading 3

Royal Enfield Hunter 350

रॉयल एनफील्ड  ने तकरीबन 6 महीने पहले ही घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती बाइक Hunter 350 को लॉन्च किया था. 

Royal Enfield Hunter 350

बाजार में आते ही इस बाइक ने शानदार प्रदर्शन किया और ग्राहकों से इसे जोरदार प्रतिक्रिया मिली. 

Royal Enfield Hunter 350

कंपनी का दावा है कि, महज 6 महीने के भीतर ही इस बाइक के 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है. 

Royal Enfield Hunter 350

इस बाइक की सबसे ख़ास बात इसका पावरफुल इंजन और किफायती कीमत है, कंपनी ने इसे महज 1.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था. 

Royal Enfield Hunter 350

हंटर 350 जे-प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड है, जिस पर क्लासिक 350 और मेट्योर 350 का भी निर्माण किया गया है. इस बाइक में कंपनी ने टियरड्रॉप-शेप फ्यूल टैंक और सर्कुलर हेडलैंप दिया है. 

Royal Enfield Hunter 350

इसके अलावा राउंड शेप इंस्ट्रमेंट कंसोल और स्टायलिश अलॉय व्हील के साथ आने वाली इस बाइक में शॉर्ट एग्जॉस्ट (Silencer) दिया गया है. युवाओं को ये बाइक बेहद पसंद आती है.

Royal Enfield Hunter 350

इस बाइक में 349cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 20.2 BHP की दमदार पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये वही इंजन है जो कि रॉयल एनफील्ड की अन्य 350 सीसी बाइक्स में देखने को मिलता है. गाड़ी की कीमत और बाकी डिटेल्स नीचे जानें. 

Click Here