रॉयल एनफील्ड ने तकरीबन 6 महीने पहले ही घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती बाइक Hunter 350 को लॉन्च किया था.
बाजार में आते ही इस बाइक ने शानदार प्रदर्शन किया और ग्राहकों से इसे जोरदार प्रतिक्रिया मिली.
कंपनी का दावा है कि, महज 6 महीने के भीतर ही इस बाइक के 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है.
इस बाइक की सबसे ख़ास बात इसका पावरफुल इंजन और किफायती कीमत है, कंपनी ने इसे महज 1.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था.
हंटर 350 जे-प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड है, जिस पर क्लासिक 350 और मेट्योर 350 का भी निर्माण किया गया है. इस बाइक में कंपनी ने टियरड्रॉप-शेप फ्यूल टैंक और सर्कुलर हेडलैंप दिया है.
इसके अलावा राउंड शेप इंस्ट्रमेंट कंसोल और स्टायलिश अलॉय व्हील के साथ आने वाली इस बाइक में शॉर्ट एग्जॉस्ट (Silencer) दिया गया है. युवाओं को ये बाइक बेहद पसंद आती है.
इस बाइक में 349cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो कि 20.2 BHP की दमदार पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये वही इंजन है जो कि रॉयल एनफील्ड की अन्य 350 सीसी बाइक्स में देखने को मिलता है. गाड़ी की कीमत और बाकी डिटेल्स नीचे जानें.