Royal Enfield ने लॉन्च किया Meteor 350 का नया वेरिएंट, कीमत है इतनी

11 Oct 2023

Credit: Official

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने अपनी मशहूर क्रूज़र बाइक Meteor 350 रेंज को अपडेट किया है. कंपनी ने इस बाइक में नए वेरिएंट ‘Aurora’ को लॉन्च किया है. 

Meteor 350 Aurora

इस नए वेरिएंट को तीन नए रंगों के साथ LED हेडलाइट और स्पोक रिम्स दिए गए हैं. इसे कंपनी ने रेट्रोल स्टाइल के साथ क्रोम से सजाया है जो कि इसे और भी आकर्षक बनाता है. 

हेडलाइट से लेकर इंजन सेक्शन तक का क्रोम फीनिश दिया गया है, इसमें बड़े विंडस्क्रीन को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है. इसके अलावा LED हेडलाइट, पिलन राइडर्स के बैक रेस्ट की भी व्यवस्था की गई है.

Meteor 350 Aurora कंपनी के लाइनअप की सबसे किफायती बाइक है जिसमें बतौर स्टैंडर्ड LED हेडलाइट्स दिए गए हैं. इसे तीन रंगों में पेश किया गया है, जिसमें ग्रीन, ब्लू और ब्लैक शामिल है.

Meteor 350 Aurora की कीमत 2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) तय की गई है. वहीं फायरबॉल वेरिएंट की कीमत 2,05,900 रुपये, स्टेलार वेरिएंट की कीमत 2,15,900 और सुपरनोवा की कीमत 2,29,900 रुपये रखी गई है. 

फायरबॉल वेरिएएंट अब ब्लैक कलर में उपलब्ध है. वहीं स्टेलार वेरिएंट अब ट्रिपर नेविगेशन के साथ बतौर स्टैंडर्ड आता है. सुपरनोवा वेरिएंट में एल्युमिनियम स्विच और LED हेडलाइट्स मिलते हैं. 

कुल मिलाकर Meteor 350 रेंज की कीमत 2.06 लाख रुपये से लेकर 2.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. आज से ही इस नए वेरिएंट की बुकिंग को शुरू कर दिया गया है.