750 CC वाली बुलेट! RE का नया धमाका

Royal Enfield 

4 july 2023

By: Aajtak.in

रॉयल एनफील्ड अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को नए पावरफुल इंजन से विस्तार देने की तैयार में है. 

अब तक आपने रॉयल एनफील्ड की 350.. 450 और 650 सीसी के इंजन वाली बाइक्स का मजा लिया था. 

 कंपनी 750cc सेग्मेंट में उतरने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि कंपनी 2025 तक इसे लॉन्च करेगी. 

बताया जा रहा है कि, इसके लिए कंपनी ने नया प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जिसे 'R2G' कोडनेम दिया गया है.

उम्मीद है कि R2G दशकों तक रॉयल एनफील्ड के पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी मोटरसाइकिल होगी.